Anurag Kashyap के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे रामगोपाल वर्मा, कहा- न वो मुझसे कनेक्ट कर पाता ना मैं उससे

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Photo credit - Ramgopal Varma and Anurag Kashyap Insta

राम गोपल वर्मा और अनुराग कश्यप सिनेमा जगत के दो बड़े डायरेक्टर्स में से एक हैं। दोनों साथ में साल 1998 में रिलीज़ हुई मनोज बायपेयी की फिल्म ‘सत्या’ का डायरेक्शन किया था। लेकिन उसके बाद दोनों ने साथ में कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की।

नई दिल्ली। राम गोपल वर्मा और अनुराग कश्यप सिनेमा जगत के दो बड़े डायरेक्टर्स में से एक हैं। दोनों ने साथ में साल 1998 में रिलीज़ हुई मनोज बायपेयी की फिल्म ‘सत्या’ का डायरेक्शन किया था। लेकिन उसके बाद दोनों ने साथ में कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की। राम गोपाल वर्मा का कहना है कि वो अनुराग के साथ दोबारा काम करना भी नहीं चाहते। उनकी अनुराग से न को लड़ाई है और न ही कोई दिक्कत, लेकिन दोनों की सेंसिबिलिट एक दूसरे से मैच नहीं करती इसलिए वो अनुराग के साथ काम नहीं करेंगे।

हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए राम गोपाल ने कहा, ‘मैं क्यों अनुराग के साथ काम करूंगा? देखिए मुझे अनुराग से कोई दिक्कत नहीं है। अनुराग ने अपना करियर बनाया है। वो लिखता है, निर्देशन करता है। लेकिन हमारे लिए साथ में काम करने का कोई कारण नहीं है, और कोई भी दो लोग एक ही तरह से चीज़ें नहीं देख सकते हैं। जब आप अपने लिए (एक फिल्म) बनाते हैं, तो कॉलेबोरेशन का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि मैं अनुराग की सेंसिबिलिटीज़ से बिल्कुल भी नहीं कनेक्ट नहीं करता, और न ही वह मुझसे’

आपको बता दें रामगोपाल वर्मा और अनुराग कश्यप दोनों ही ऐसे डारेक्टर हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।  हाल ही में कोविड के दौरान राम गोपाल वर्मा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। जिस वजह से वो खबरों में आए थें। वहीं अनुराग तो अक्सर ही केंद्र पर कटाक्ष के लिए खबरों में रहते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डेंजरस' को लेकर खबरों में हैं जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है। ये फिल्म के लेस्बियन क्राइम पर बेस्ड है स्टोरी है। वहीं अनुराग हाल ही  में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई 'एके वर्सेज़ एके' में अनिल कपूर के साथ नज़र आए थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.