![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_05_2021-whatsapp_21674935.jpg)
RGA news
यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
WhatsApp ओटीपी स्कैम में हैकर्स WhatsApp एजेंट बनकर आपको कॉल करते हैं। इसके बाद आपके WhatsApp एकाउंट पर ओटीपी भेजे जाने की बात कहते हैं फिर इस ओटीपी को शेयर करने की बात करते हैं। जैसे ही आप ओटीपी शेयर करेंगे तो हैकर्स आपके WhatsApp अकाउंट को लॉक कर देंगे।
नई दिल्ली। कुछ वक्त पहले WhatsApp OTP स्कैम का मामला सामने आया था, जिसमें हैकर्स WhatsApp एकाउंट को हैक करके बैकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। हालांकि इससे बचने के लिए WhatsApp की तरफ से नया Flash call अपडेट दिया जा रहा है, जो आपके WhatsApp एकाउंट को हैकर्स से सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
WhatsApp एकाउंट ऑटोमेटिकली हो जाएगा वेरिफाई
WABeta की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के नये फीचर Flash Call की मदद से अब आपका फोन नंबर ऑटोमेटिकली वेरिफाई हो जाएगा। मतलब अब यूजर्स को एकाउंट वेरिफाई के लिए ओटीटी की जरूरत नहीं होगी, जिस 6 डिजिट ओटीपी वेरिफिकेशन नंबर से हैकिंग की जाती थी। नये WhatsApp Flash Call के आने के बाद यूजर्स के एकाउंट लॉग-इन करने पर ओटीपी की जगह Flash Call की मदद से एकाउंट वेरिफाई हो जाएगा। Flash Call के लिए यूजर्स को फोन लॉग-इन करने के लिए ऐप को परमिशन देनी होगी। इसके बाद फोन पर WhatsApp वेरिफिकेशन के लिए फ्लैश कॉल के आने पर एकाउंट ऑटोमेटिक लॉग-इन हो जाएगा। WhatsApp के इस फीचर को एंड्राइड बीटा वर्जन 2.21.11.7 पर स्पॉट किया गया है। हालांकि WhatsApp वेरिफिकेशन का Flash Call फीचर ऑप्शनल होगा।
कैसे WhatsApp ओटीपी फ्रॉड को दिया जाता है अंजाम
WhatsApp ओटीपी स्कैम में हैकर्स WhatsApp एजेंट बनकर आपको कॉल करते हैं। इसके बाद आपके WhatsApp एकाउंट पर ओटीपी भेजे जाने की बात कहते हैं, फिर इस ओटीपी को शेयर करने की बात करते हैं। जैसे ही आप ओटीपी शेयर करेंगे, तो हैकर्स आपके WhatsApp अकाउंट को लॉक कर देंगे।और आपके WhatsApp अकाउंट पर पूरी तरह से हैकर्स का कंट्रोल हो जाता है। फिर हैकर्स आपके साथ बैंकिंग समेत कई तरह के घोटाले को अंजाम दे सकता है। इसके अलावा हैकर्स आपसे वित्तीय सहायता की भी मांग कर सकता है