RGA news
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जमकर खरीद रहे हैं ग्राहक
Bajaj Chetak Electric Scooter को समय पहले ही मार्केट में उतारा गया था। ख़ास बात ये है कि जितनी बार भी इस स्कूटर की बुकिंग्स ओपन की जाती है महज कुछ ही घंटों में यह आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाता है।
नई दिल्ली। भारत की जानी-मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपने आइकॉनिक ब्रांड चेतक को इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म से जोड़कर Bajaj Chetak Electric Scooter तैयार किया है जिसे कुछ समय पहले ही मार्केट में उतारा गया था। ख़ास बात ये है कि जितनी बार भी इस स्कूटर की बुकिंग्स ओपन की जाती है, महज कुछ ही घंटों में यह आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाता है। जिससे साफ़ हो गया है कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस स्कूटर ने अप्रैल महीने में बिक्री के रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं।
अगर अप्रैल महीने की बात करें तो Bajaj Auto ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के 508 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं अगर बात करें TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो कंपनी ने इसके 307 यूनिट्स की बिक्री है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहक जमकर पसंद कर रहे हैं। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती होने के साथ ही अच्छी रेंज भी देता है।
Bajaj Chetak Electric स्कूटर में 3kWh का बैटरी पैक लगाया गया है जो 4.8kW क्षमता की मोटर को पावर देता है। ये मोटर 16Nm का पीक टॉर्क और 6.44bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। कंपनी के दावे के अनुसार बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देने में सक्षम है। अगर चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसे 5 घंटे में नार्मल 5A पावर सॉकेट के माध्यम से पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।
Bajaj Chetak Electric Scooter को महज 1 घंटे में 25 फीसद तक भी चार्ज किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल इसके साथ फास्ट चार्जिंग सिस्टम नहीं दिया गया है।बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बैटरी पर कंपनी 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी प्रदान कर रही है।
फीचर्स की बात करें तो Chetak EV में फुल LED लाइट, एलॉय व्हील, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, प्रीमियम पेंट फिनिश और कीलेस इग्निशन को शामिल किया गया है। कीमत की बात करें तो इस स्कूटर को भारत में 1 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था।