कुछ लोगों का नाम दूसरों को बदनाम करने से होता है’ राहुल वैद्य ने दिया कैरी मिनाटी के रोस्ट वीडियो का जवाब

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Photo credit - Rahul Vaidya- Carryminati Insta Account

अपने रोस्ट वीडियो की वजह से चर्चा और विवादों में रहने वाले यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी ने हाल ही ‘बिग बॉस 14’ के कुछ कंटेस्टेंट्स को बुरी तरह रोस्ट किया है। कैरी मिनाटी ने अपने ऑफीशियल इंसटाग्राम और यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है

नई दिल्ली। अपने रोस्ट वीडियो की वजह से चर्चा और विवादों में रहने वाले यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी ने हाल ही ‘बिग बॉस 14’ के कुछ कंटेस्टेंट्स को बुरी तरह रोस्ट किया है। कैरी मिनाटी ने अपने ऑफीशियल इंसटाग्राम और यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रुबीना दिलैक, एजाज़ खान, जान कुमार सानू, राहुल वैद्य, जैस्मीन भसीन और राखी सावंत का मज़ाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में कैरी मिनाटी ने कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए इन सभी स्टार्स को जमकर ट्रोल किया है। अजय नागर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

कैरी मिनाटी के इस वीडियो पर अब बिग बॉस 14 रनरअप रहे राहुल वैद्य ने उन्हें जवाब दिया है। राहुल ने अजय नागर पर बड़े प्यार से कटाक्ष किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों का नाम दूसरों को बदनाम कर के ही होता है। दरअसल, अपने वीडियो में कैरी मिनाटी ने राहुल को बैंकबेचर बुलाया है और उनके एक्सप्रेशन को लेकर  भी कुछ आपत्तिजनक बाते कही हैं। जिसका जवाब देते हुए अब राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कह रहे हैं ‘कुछ लोगों का नाम अपने काम से होता है, लेकिन कुछ लोगों का नाम दूसरों को बदनाम करने से होता है...कैरी मिनाटी मुझे आपका रोस्ट बहुत पसंद आया’

क्या है कैरी मिनाटी के वीडियो में : द लैंड ऑफ़ बिग बॉस के नाम से बना ये वीडियो 23 मई यानी रविवार को कैरी मिनाटी अपने इंस्टा और यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। वीडियो में कैरीमिनाती ने बिग बॉस 14 विजेता रूबीना दिलैक के चीखने-चिल्लाने पर टिप्पणी की है। वहीं, जैस्मीन भसीन के रोने और अली गोनी के साथ उनकी समीकरण पर कमेंट किया है। एजाज़ ख़ान की किसी टास्क से पहले स्ट्रेटजी बनाने की आदत पर कैरी ने मज़ाक किया है। वहीं, बिग बॉस 14 में कंटेंट क्रिएट करने के आरोपों पर सलमान ख़ान के भड़कने को भी हाइलाइट किया गया है।वहीं राहुल का मज़ाक उड़ाते हुए कैरी मिनाटी ने उन्हें बैकबैंचर बुलाया है।

आपको बता दें कि राहुल फिलहाल खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेने के लिए केपटाउन गए हुए हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.