![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_05_2021-priyanka_chopra1_21675117.jpg)
RGA news
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, Instagram: priyankachopra
बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया और इंटरव्यू के जरिए अक्सर अपनी जिंदगी और पति निक जोनस के बारे में खुलासे करती रहती हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया और इंटरव्यू के जरिए अक्सर अपनी जिंदगी और पति निक जोनस के बारे में खुलासे करती रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन गायक निक जोनस ने दिसंबर 2018 में राजस्थान के उमेद भवन में शादी की थी।
दो साल बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है कि एक अच्छी और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए क्या जरूरी होता है। प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में वोग ऑस्ट्रेलिया मैगजीन को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। उन्होंने कहा है कि एक-दूसरे के साथ समय बिताना और ज्यादा से ज्यादा बात करना खुशहाल शादीशुदा जिंदगी मानी जाती है।
प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया कि एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का राज? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे बस दो साल हुए हैं इसलिए मैं आपको इतना ही बता पाऊंगी। मेरे हिसाब से बातचीत जरूरी है। और साथ में बैठना, बात करना, एक दूसरे के साथ टाइम बिताना। असल में इन सबका आनंद लें।' इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी के भव्य आयोजन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अभिनेत्री ने कहा, 'हमारे पास दो महीने ही थे और सोचने का समय नहीं था। तो जब तक यह किया गया एकदम सही समय था।' आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह पति निक जोनस के साथ अक्सर अपनी खास तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीर साझा की थी।
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और निक की रोमांटिक तस्वीरें साझा की, जहां दोनों एक दूसरे में खोए हुए नजर रहे हैं। अभिनेत्री ने इंस्टा पर चार तस्वीरें साझा की हैं दो तस्वीरों में वह निक के साथ दिखाई दीं और बाकी दो तस्वीरों में वह अकेले पोज देती दिख रही हैं। इस दौरान प्रियंका ने स्किन कलर की शिमर हाईस्लिट ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वह काफी हॉट लग रही थीं। वहीं निक इस दौरान ग्रीन कलर के कोट पैंट में नजर आ रहे थे।