2021 Triumph Bonneville Bobber मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जबरदस्त पावर के साथ मिलेंगे राइडिंग मोड्स

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

2021 Triumph Bonneville Bobber मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च

नई Bonneville Bobber में यूरो 5-कम्प्लायंट 1200cc का हाई टॉर्क ब्रिटिश ट्विन इंजन लगाया गया है। ये इंजन 78PS की मैक्सिमम पावर और 106Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। इसका फ्यूल टैंक 12 लीटर का है

नई दिल्ली। Triumph Motorcycles India ने मंगलवार को ऑल न्यू 2021 Bonneville Bobber मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 11.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने कई सारे अपडेट्स को शामिल किया है जो ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किए गए हैं।

इंजन और पावर की बात करें तो नई Bonneville Bobber में यूरो 5-कम्प्लायंट 1200cc, का हाई टॉर्क ब्रिटिश ट्विन इंजन लगाया गया है। ये इंजन 78PS की मैक्सिमम पावर और 106Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। 2021 Bobber अब पहले से कहीं ज्यादा फ्यूल एफिशियंट है। साथ ही अब ग्राहकों को इस मोटरसाइकिल में पहले से बड़ा 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा।

2021 Bobber के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को राइड बाई वायर सिस्टम इनेबल्ड दो राइडिंग मोड दिए जाते हैं जो रोड और रेन होंगे। ये मोटरसाइकिल तीन कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगी जिनमें नई मैट स्टॉर्म ग्रे और मैट आइरनस्टोन कलर स्कीम, नई कोरडोवन रेड स्कीम और क्लासिक जेट ब्लैक ऑप्शन शामिल है।

ये मोटरसाइकिल देखने में बेहद ही आकर्षक है और अपने अपडेटेड फीचर्स की मदद से इसे चलाने में अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा। इतना ही नहीं अगर आप लॉन्ग रुट पर इस मोटरसाइकिल से सफर करेंगे तो रास्ते में आपको किसी भी तरह की थकान महसूस नहीं होगी।

दमदार इंजन की वजह से इस मोटरसाइकिल को चलाने के दौरान राइडर बेहतरीन पावर को एक्सपीरियंस कर सकता है। इतना ही नहीं आप अलग-अलग राइडिंग कंडीशंस में मोटरसाइकिल के मोड भी बदल सकते हैं। ये मोड आपकी राइडिंग को आसान बनाते हैं साथ ही आपके एफर्ट को कम करते हैं

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.