![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राजनीति से किनारा करने के संकेत दिए हैं। तेज प्रताप ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि वो प्रेशर में हैं और राजनीति छोड़ सकते हैं।
तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा है कि वो अपने विधान सभा क्षेत्र महुआ गए थे जहां उन्होंने कुछ लोगों से मुलाकात की। वो लोग शिकायत कर रहे थे कि 'ओम प्रकाश यादव उर्फ़ भुट्टू' एवं MLC 'सुबोध राय' उनकी छवि खराब करना चाहते हैं।
तेज ने अपने पोस्ट में अपना दर्द जाहिर करते हुए लिखा है कि इस बात की शिकायत उन्होंने अपनी मां यानी राबड़ी देवी से भी की लेकिन उनकी बात पर कोई तवज्जो नहीं दी जाती है। उल्टी राबड़ी देवी उन्हें ही डांट देती हैं। उन्होंने लिखा कि अगर स्थिती यही रही तो मैं राजनिती छोड़ सकता हूं।