भारत सरकार के दिशा-निर्देश के खिलाफ व्‍हाट्सएप ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

भारत सरकार के खिलाफ व्‍हाट्सएप पहुंचा कोर्ट

भारत सरकार की नीतियों और दिशा-निर्देशों के खिलाफ सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म व्‍हाट्सएप ने दिल्‍ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसमें कंपनी ने कोर्ट से कहा है कि सरकार के नए दिशा निर्देश और नीतियां कानून के खिलाफ हैं।

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म व्‍हाट्सएप ने भारत सरकार के फैसले के खिलाफ दिल्‍ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को न मानने के बाद व्‍हाट्सएप को बुधवार को बंद किए जाने का फैसला लिया गया था। समाचार एजेंसी के मुताबिक व्‍हाट्सएप ने कोर्ट में दायर याचिका में भारत सरकार के बनाए नए नियम को भारतीय संविधान के तहत दिए गए गोपनीयता के अधिकार का उल्‍लंघन बताया है।

व्‍हाट्सएप ने कहा है कि वो केवल उन लोगों की पहचान को उजागर करना चाहता है जो इस प्‍लेटफार्म का गलत इस्‍तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया कंपनी ने अपने बचाव में ये भी कहा है कि वो ऐसा करने वाली अकेली कंपनी नहीं है। हालांकि समाचार एजेंसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि व्‍हाट्सएप ने वास्‍तव में ऐसी कोई याचिका कोर्ट में दायर की है या नहीं। आपको बता दें कि व्‍हाट्सएप के भारत में 400 मिलियन यूजर्स हैं।

व्‍हाट्सएप के प्रवक्‍ता ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। हालांकि व्‍हाट्सएप के इस कदम ने भारत सरकार और कंपनी के बीच तनाव जरूर बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि फेसबुक ने भी अपने निजता नियमों में बदलाव किया था जिसके खिलाफ भारत सरकार ने उन्‍हें भी सख्‍त हिदायत दी थी। इसके बाद कंपनी ने कहा था कि वो भारत सरकार के नियमों का पालन करेगी। कहा जा रहा है कि कंपनी और सरकार के बीच तनाव बढ़ने की एक वजह कंपनी को नोटिस दिए जाने की घटना भी है। दरअसल, पिछले दिनों पुलिस नोटिस देने के लिए व्‍हाट्सएप के ऑफिस गई थी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.