

RGA news
श्रीलंका में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे। (फाइल फोटो)
श्रीलंका के दौरे पर भारत को सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है जहां टीम इंडिया के पास कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे। ऐसे में टीम का कप्तान कौन होना चाहिए इस पर दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी राय दी है
नई दिल्ली। जिस समय विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज में व्यस्त होगी। उसी समय भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर होगा, लेकिन कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड में होंगे। ऐसे में श्रीलंका के दौरे पर टीम का कप्तान कौन होगा। इसका फैसला शायद अगले महीने हो जाएगा। हालांकि, इससे पहले दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी राय दी है और संभावित टीम भी चुनी है, जिसमें कप्तान का नाम भी शामिल है।
हर्षा भोगले ने श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान नहीं चुना है। भोगले ने सबसे अनुभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार को टीम का कप्तान चुना है, क्योंकि उनको कप्तानी का अनुभव भी है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आइपीएल में कप्तानी की है, लेकिन प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शिखर धवन का रिकॉर्ड बतौर कप्तान अच्छा नहीं है। हर्षा भोगले ने एक संभावित टीम के साथ-साथ योग्य प्लेइंग इलेवन का भी चयन किया है।
दिग्गज क्रिकेट पंडित हर्षा भोगले ने चार सलामी बल्लेबाजों को टीम में रखा है, जिनमें शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल और रितुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने इशान किशन और संजू सैमसन को चुना है। मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे और हार्दिक पांड्या को चुना है। ऑलराउंडर के तौर पर वे क्रुणाल पांड्या, ललित यादव, राहुल तेवतिया के साथ गए हैं।
गेंदबाजी विभाग में हर्षा भोगले ने भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया को चुना है, जिन्होंने आइपीएल के 2021 के सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार गेंदबाजी की। हर्षा भोगले ने क्रिकबज के लिए इस टीम का चुनाव किया है। भारत को श्रीलंका का दौरा जुलाई में करना है। इसके लिए टीम को जून में ही श्रीलंका जाना होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल तेवतिया, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती