Realme X3 और Realme X3 SuperZoom को भारत में मिला Android 11 का अपडेट, जानें क्या है खास

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Realme X3 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

Realme X3 और Realme X3 SuperZoom के लिए एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 का अपडेट जारी कर दिया गया है। इस अपडेट में सिस्टम लॉन्चर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी और कैमरा में बदलाव किया गया है। इसके अलावा यूजर्स को अपडेट में नए फीचर्स का सपोर्ट मिले

नई दिल्ली। टेक कंपनी Realme ने भारत में अपने दो शानदार स्मार्टफोन Realme X3 और Realme X3 SuperZoom के लिए एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 का अपडेट रिलीज कर दिया है। यूजर्स को नए अपडेट में वॉलपेपर, थर्ड पार्टी ऐप आइकन और तीन डार्क मोड जैसे नए फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा पर्सनलाइजेशन सेटिंग, सिस्टम लॉन्चर, सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी और कैमरा में सुधार के साथ बदलाव किया गया है। हालांकि, कंपनी की ओर से यह जानकारी नहीं मिली है कि अपडेट के साथ सिक्योरिटी पैच दिया जाएगा या नहीं। 

रियलमी के मुताबिक, Realme UI 2.0 अपडेट का वर्जन RMX2081PU_11.C.06 है। इस अपडेट को रियलमी एक्स 3 और एक्स 3 सुपरजूम यूजर्स के लिए अलग-अलग फेज में जारी किया जाएगा। नए अपडेट में वॉलपेपर, थर्ड पार्टी ऐप आइकन और तीन डार्क मोड दिए गए हैं। इसमें Enhanced, Medium और Gentle मोड शामिल हैं। इसके अलावा अपडेट में ऑप्टिमाइज स्मार्ट साइड बार के साथ-साथ टेक्स्ट और फाइल को ड्रैग करने की सुविधा मिलेगी।

रियलमी का नया अपडेट टोन ट्यून और डू नॉट डिस्टर्ब मोड से लैस है। टोन ट्यून फीचर के जरिए यूजर्स रिंगटोन को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा अपडेट में वेदर से लेकर ऑटो ब्राइटनेस में सुधार किया गया है।  

Realme X3 और Realme X3 SuperZoom 

रियलमी एक्स 3 और एक्स 3 सुपरजूम स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था। रियलमी एक्स 3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया गया है। 

इसके अलावा फोन में 4,200mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 30W Dart Flash चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, यह डिवाइस क्वाड कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा 2MP का मैक्रो शूट और चौथा 2MP का टेलिफोटो लेंस है। जबकि इसके डुअल फ्रंट में 16MP+8MP का कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने Realme X3 SuperZoom में 64MP का Samsung GW1 सेंसर दिया है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर, 2MP का मैक्रो शूटर और 8MP का पेरिस्कोप लेंस मौजूद है, जो कि 5x optical zoom सपोर्ट के साथ आता है।

जबकि इसके फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 32MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल मौजूद है। अन्य फीचर्स की बात करें तो रियलमी एक्स 3 सुपरजूम में एचडी डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी और क्वालकॉम Snapdragon 855+ प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.