![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_05_2021-25_09_2020-cases_pending_in_high_court_20793877_21681242.jpg)
RGA news
मुरादाबाद के अधिवक्ता ने राज्य निर्वाचन आयुक्त पर दायर किया परिवाद
State Election Commissioner News कोरोना महामारी के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने को लेकर सीजेएम कोर्ट में मुरादाबाद के अधिवक्ता ने परिवाद दाखिल किया है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए गुरुवार का समय दिया है।
मुरादाबाद: कोरोना महामारी के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने को लेकर सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता ने परिवाद दाखिल किया है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए गुरुवार का समय दिया है। अधिवक्ता त्रिलोक चंद दिवाकर ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अधिवक्ताओं के पास त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशी फार्म भरवाने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान कई अधिवक्ता भी कोरोना संक्रमित हो गए।
जिसके कारण मुरादाबाद की कचहरी में लगभग 25 अधिवक्ताओं की मौत हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य निर्वाचन आयुक्त की लापरवाही के चलते अधिवक्ता कोरोना संक्रमित हुए हैं। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयुक्त के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए। कोर्ट ने अधिवक्ता के परिवाद को स्वीकार करते हुए इस मामले में 27 को सुनवाई का समय दिया है।