एनएचएआइ और कब्रिस्तान के केयरटेकर के बीच बनी सहमति, आज से शुरू होगा बिजली के पोल का काम

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Moradabad Airport : एनएचएआइ और कब्रिस्तान के केयरटेकर के बीच बनी सहमति

Moradabad Moondhapadey Airport News जनपद के मूंढापांडे में बन रहे हवाई अड्डे की इंडिपेंडेंट लाइन का काम अप्रैल में पूरा होना था लेकिन पहले कोरोना की वजह से काम लेट हुआ और फिर रही सही कसर एनएचएआइ और कब्रिस्तान केयर टेकरों के आपसी खींचतान ने पूरी कर दी।

मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे में बन रहे हवाई अड्डे की इंडिपेंडेंट लाइन का काम अप्रैल में पूरा होना था, लेकिन पहले कोरोना की वजह से काम लेट हुआ और फिर रही सही कसर एनएचएआइ और कब्रिस्तान केयर टेकरों के आपसी खींचतान ने पूरी कर दी। लेकिन अब एनएचएआइ व केयरटेकर के बीच सहमति बन गई है।

बिजली विभाग ने 122 पोल, तार, गार्डिंग का काम तो पूरा करा लिया, लेकिन एक स्थान पर कब्रिस्तान परिसर में बिजली के चार पोल लगाने पर आपत्ति जताने की वजह से काम पूरा होते हुए भी अधूरा रह गया। चार पोल लगाने पर सहमति न बनने से काम फंस गया। जानकारी मुख्यालय तक पहुंची तो सीएम आफिस से हवाई अड्डे की बिजली लाइन का काम पूरा न होने की वजह जानी।

इसके साथ तत्काल काम पूरा कराकर काम को शुरू कराने के निर्देश प्रशासनिक अफसरों और बिजली अफसरों को दिए गए। जिसमें बुधवार को हवाई अड्डे के नोडल अफसर एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह, एसडीएम प्रशांत तिवारी और तहसीलदार नितिन तेवतिया की मौजूदगी में एनएचएआइ और कब्रिस्तान के केयरटेकर के बीच चार पोल लगाने को लेकर सहमति बन गई। अब गुरवार को बिजली विभाग यहां चार पोल का काम पूरा कराएगा। जिसके बाद जल्द हवाई अड्डे को इंडिपेंडेंट लाइन से बिजली मिलने लगेगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.