Asus ROG Phone 3 पर मिल रही 5,000 रुपये की भारी छूट, जानिए कीमत और ऑफर्स

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

यह Asus Rog phone 3 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

ASUS ROG Phone 3 को 5000 रुपये अधिकतम डिस्काउंट ऑफर में खरीद पाएंगे। सेल में ASUS ROG Phone 3 के 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 5000 रुपये डिस्काउंट में खरीद पाएंगे। वहीं 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को फ्लैट 4000 रुपये डिस्काउंट में खरीदा जा सकेगा।

नई दिल्ली। Flipkart Shop From Home Days Sale की शुरुआत आज से हो गई है। इस सेल में ASUS ROG Phone 3 स्मार्टफोन को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है, जहां फोन को 5000 रुपये के अधिकतम डिस्काउंट ऑफर में खरीदा जा सकेगा। सेल में  ASUS ROG Phone 3 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 5000 रुपये के शानदार डिस्काउंट ऑफर में खरीद पाएंगे। जबकि 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की खरीद पर फ्लैट 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ASUS ROG Phone 3 की खरीद पर ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से 10% इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ  ही फोन को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीदने का विकल्प होगा। 

कीमत  

Asus ROG Phone 3 एक गेमिंग स्मार्टफोन है, जो Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर के साथ आता है। Asus ROG Phone 3 के 12GB रैम मॉडल की कीमत 45,999 रुपये है। हीं 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है। 

Asus ROG Phone 3 के स्पेसिफिकेशन्स

Asus ROG Phone 3 एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.59 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, लेकिन इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नदारद है और यूजर्स को इंटरनल स्टोरेज पर ही निर्भर रहना होगा।  

Asus ROG Phone 3 का कैमरा और बैटरी

Asus ROG Phone 3 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है और इसमें 13MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। वहीं 5MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में यूजर्स को पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।  

Asus ROG Phone 3 के अन्य फीचर्स 

Asus ROG Phone 3 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसमें ड्यूल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स और क्वाड माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें माइक्रोफोन्स में नॉइस रिडक्शन तकनीक का उपयोग किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स मौजूद है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.