Sensex, Nifty बढ़त के साथ बंद, बैंकिंग व ऑटो शेयर चढ़े; इन Stocks में रही सबसे ज्यादा तेजी

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

NSE Nifty पर Shree Cement के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.12 फीसद का उछाल देखने को मिला।

BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 97.70 अंक यानी 0.19 फीसद की तेजी के साथ 51115.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 36.40 अंक यानी 0.24 फीसद की तेजी के साथ 15337.85 अंक के स्तर पर बंद हुआm

नई दिल्ली। बैंकिंग, फाइनेंस, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 97.70 अंक यानी 0.19 फीसद की तेजी के साथ 51,115.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 36.40 अंक यानी 0.24 फीसद की तेजी के साथ 15,337.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। NSE Nifty पर Shree Cement के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.12 फीसद का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा SBI, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी काफी तेजी देखने को मिली।

निफ्टी पर इन शेयरों में रहा नुकसान

NSE Nifty पर HDFC, ONGC, IOC, Bajaj Finance और भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। 

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.