ये हैं भारत की सबसे सस्ती कनेक्टेड कारें, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती कनेक्टेड कारें

जहां ऑटोमोबाइल कंपनियों ने दमदार एसयूवीज में कनेक्टेड तकनीक ऑफर की है वहीं बजट रेंज के कस्टमर्स के लिए भी कनेक्टेड कारों के कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। आज हम आपको भारत में मिलने वाली बेस्ट इन क्लास कनेक्टेड कारों के बारे में बताने जा रहे हैं

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में भारत में मौजूद ऑटोमोबाइल कंपनियों ने एक से बढ़कर एक कनेक्टेड कारें लॉन्च की हैं। इन कारों को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। ख़ास बात तो ये है कि जहां ऑटोमोबाइल कंपनियों ने दमदार एसयूवीज में कनेक्टेड तकनीक ऑफर की है वहीं बजट रेंज के कस्टमर्स के लिए भी कनेक्टेड कारों के कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। आज हम आपको भारत में मिलने वाली कुछ ऐसी ही बेस्ट इन क्लास कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगी साथ ही में इनका डिजाइन और स्टाइल भी बेहतरीन है।

Tata Altroz ​​i-Turbo

Tata Altroz ​​i-Turbo में 1.2L टर्बोचार्ज्ड BS6 पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 5500 rpm पर 110 PS की जबरदस्त पावर और 1500- 5500 rpm पर 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में कनेक्टेड फीचर्स को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं कार में मल्टी ड्राइव मोड मिलते हैं जिनमें स्पोर्ट और सिटी शामिल है। नई अल्ट्रोज़ में ब्लैक और लाइट ग्रे इंटीरियर्स मिलता है। अगर कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो Altroz i-Turbo में ग्राहकों को एक्सप्रेस कूल, पर्सनलाइज्ड स्क्रीन वॉलपेपर, वन शॉट पावर विंडो, हर्मन का 8 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है जिससे बेहतरीन सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।

कीमत: Tata Altroz ​​i-Turbo को ग्राहक रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।

Hyundai i20

Hyundai i20 2020 के इंजन और पावर की बात करें तो नई हुंडई i20 में 3 इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। इनमें सबसे पहला है एडवांस्ड 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन जो 1197 सीसी का है। यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन के साथ आता है। दूसरा है 1.5 लीटर का डीजल इंजन यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। तीसरा इंजन 1.0 लीटर का है जो 7-speed डीसीटी और आईएमटी ट्रांसमिशन से लैस है। ये कार कनेक्टेड फीचर्स से लैस है जिसकी बदौलत आप इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इसके कुछ जरूरी फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं।

कीमत: Hyundai i20 2020 को ग्राहक रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.