The Kapil Sharma Show के कमबैक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कृष्णा अभिषेक, शेयर किया ये मज़ेदार वीडियो

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Photo Credit - Kruhsna Abhishek Insta Account Photo

Krushna Abhishek Is Missing The Kapil Sharma Show महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों और लॉकडाउन की वजह से कई सीरियल्स की शूटिंग रुकी है इनमें कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भी शामिल है। बीते कई महीनों कपिल के शूटिंग बंद है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों और लॉकडाउन की वजह से कई सीरियल्स की शूटिंग रुकी है, इनमें कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भी शामिल है। बीते कई महीनों कपिल के शूटिंग बंद है, ऐसे में फैंस बेस्ब्री से शो के वापस लौटने का इंतज़ार कर रहे हैं।लेकिन ये इंतज़ार सिर्फ कपिल के फैंस को ही नहीं बल्कि उनके को स्टार कृष्णा अभिषेक को भी है। कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम शो के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा है वो ‘कपिल शर्मा शो’ के वापस आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

अपने पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमें कृष्णा अभिषेक जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की मिमिक्री करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में कृष्णा के अलावा खुद अनिल कपूर, कपिल शर्मा और चंदन प्रभारकर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कृष्णा अनिल की मिमिक्री कर रहे हैं और उनका हंस हंसकर बुरा हाल हो रहा है।वीडियो शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन में लिखा, ‘हम सब पागल हैं...शो की पागलपंती को बहुत मिस कर रहा हूं। जल्दी से सबकुछ ठीक होने के बाद वापस आकर आप सबको एंटरटेन करने का और इंतज़ार नहीं कर सकता। भगवान इस दुनिया की जल्दी ठीक कर दे’।

कब से शुरू हो सकता है शो..

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शो 21 जुलाई से शुरू होने वाला है। खबर के मुताबिक इसकी शूटिंग जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। कपिल के साथ-साथ बाकी के स्टार्स भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक भी पहले की तरह शो का हिस्सा होंगे। हालांकि इस बार भी सेट पर लाइव ऑडियंस होगी या नहीं इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है। आपको बता दें फरवरी में कपिल ने पिता बनने के बाद पैटर्निटी लीव ली थी, और उस दौरान शो में कोविड की वजह से ज्यादा गेस्ट भी नहीं आ पा रहे थे इस वजह से मेकर्स ने कुछ वक्त के लिए शो के ऑफ एयर करने का फैसला किया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.