![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_05_2021-mirzapur__21684667.jpg)
RGA news
Photo Credit - Rajesh Tailang Instagram Photo Screenshot
एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर ने न सिर्फ लोगों को हैरान बल्कि काफी दुखी किया है। इस तस्वीर में मिर्जापुर एक्टर सड़क पर खोमचा लगाए राम लड्डू बेचते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उन्होंने लॉकडाउन और कोरोना को लेकर भी बात की है
नई दिल्ली। चर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में 'रमाकांत पंडित' के शानदार किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेत राजेश तैलंग इस वक्त काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। राजेश अपने लेटेस्ट पोस्ट के कारण जबरदस्त चर्चा में आ गए हैं। उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। इस तस्वीर ने न सिर्फ लोगों को हैरान बल्कि काफी दुखी किया है। इस तस्वीर में राजेश तैलंग सड़क पर खोमचा लगाए राम लड्डू बेचते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उन्होंने लॉकडाउन और कोरोना को लेकर भी बात की है। राजेश की इस तस्वीर पर फैंस उनसे कई तरह के सवाल करते दिखाई दे रहे हैं। यहां देखें राजेश तैलंग की वायरल तस्वीर...
दरअसल, राजेश तैलंग ने हाल ही में अपने ट्विटर एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में राजेश सड़क पर एक खोमचा लगाकर राम लड्डू बेचते दिखाई दे रहे हैं। बाकायदा सजे हुए इस खोमचे में उनके बगल में कोई हाथ में प्लेट लिए खड़ा भी दिखाई दे रहा है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि राजेश नीली शर्ट पहने राजेश एक प्लेट तैयार कर रहे हैं। हलांकि इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं ये अभी कोई नहीं जानता है। तस्वीर को देखकर ऐसा भी लग रहा है कि शायद ये फोटो उनके किसी फिल्म की शूटिंग की भी हो सकती है। हालांकि, इसके बारे में राजेश के कुछ नहीं बताया है।
इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए राजेश तैलंग ने कैप्शन में लिखा, 'लॉकडाउन खुले, कोरोना जाए तो फिर से धंधे पे लगें!'। इस कैप्शन से साफ पता चल रहा है कि राजेश अपने काफ को कितना मिस कर रहे हैं। वहीं इस फोटो पर राजेश को कई तरह के कमेंट्स मिलते दिखाई दे रहे हैं। कई यूजर ने उनसे पूछा कि सर क्या बेच रहे हैं तो कई ने ये तक कहा कि ये किसी फिल्म की शूटिंग की तस्वीर है। वही कुछ लोगों को राजेश ने खुद जवाब भी दिया है।
राजेश की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'ये कौन है?', जिस पर जवाब देते हुए अभिनेता ने लिखा- 'भाई मैं राजेश तैलंग हूं एक एक्टर। उम्मीद है कि आप अच्छे हैं, सुरक्षित रहें।' वहीं दूसरा यूजर लिखता है, 'वकालत से सीधा इस धंधे में घुस गए गुरु?'। एक यूजर ने लिखा, 'पंडित जी... मिर्जापुर 3 का ट्रेलर तो नहीं।' वहीं कई लोगों ने अंदाजा लगाया है कि ये तस्वीर किसी फिल्म या वेब सीरीज के शूटिंग के दौरान की है।