

RGA news
राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की तिथि से कम से कम 15 दिन पूर्व घोषणा की जाएगी।
RBSE 10th 12th Exam 2021 राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (आरबीएसई) अजमेर द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है
नई दिल्ली। RBSE 10th & 12th Exam 2021: राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की कोविड-19 के चलते स्थगित की गयी परीक्षाओं के आयोजन किये जाने को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (आरबीएसई), अजमेर द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है। सीबीएसई द्वारा राज्यों को परीक्षाओं के लिए दो विकल्प दिये गये हैं, जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा दूसरा विकल्प चुना गया है, यानि कि राजस्थान बोर्ड द्वारा सिर्फ मुख्य विषयों के लिए ही परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है।
दूसरी तरफ, केंद्रीय बोर्डों - सीबीएसई और सीआईएससीई द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को महामारी के चलते स्थगित किये जाने के बाद 1 जून को स्थिति की समीक्षा करते हुए कोई फैसला लिये जाने की घोषणा की गयी है। माना जा रहा है कि सीबीएसई के फैसले के अनुसार ही राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं पर निर्णय राजस्थान सरकार द्वारा लिया ज
हालांकि, बात करें अगर 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तो सीबीएसई और सीआईएससीई द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है और छात्रों का मूल्यांकन इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर करते हुए रिजल्ट घोषित किये जाने हैं। सीबीएसई सेकेंड्री (10वीं) रिजल्ट 2021 और सीआईएससीई आईसीएसई (10वीं) रिजल्ट 2021 को तैयार किये जाने की प्रक्रिया दोनो ही बोर्ड द्वारा की जा रही है।
इसके विपरीत, प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 10 के विभिन्न विषयों के लिए प्रश्न-पत्र प्रिंट कराये जा चुके हैं और राज्य में कोविड-19 महामारी की स्थिति नियंत्रित होने पर राजस्थान बोर्ड द्वारा माध्यमिक परीक्षाओं का आयोजन कराया जा सकता है। बोर्ड का मानना है कि कक्षा 10 की परीक्षाएं रद्द किये जाने से छात्रों को भविष्य में नुकसान होगा
वही, कुछ अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान बोर्ड द्वारा राज्य सरकार को सुझाये गये विकल्पों में 10वीं की बजाय 11वीं में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन शामिल हैं। इसके अनुसार 10वीं के स्टूडेंट्स को 11वीं प्रमोट किया जा सकता है और अगली कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा ली जा सकती हैं, जिसमें कक्षा 10 के प्रश्न भी शामिल होंगे।
साथ ही, बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के आयोजन की तिथि से कम से कम 15 दिन पूर्व घोषणा की जाएगी। साथ ही, परीक्षाओं में एग्जाम पैटर्न की संभावना कम ही है और परीक्षाएं जून-जुलाई में हो सकती हैं।