Petrol Price today : तेल की नई कीमतों हो गईं जारी, जानिए क्‍या है 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का भाव

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

दिल्ली में पेट्रोल 93.68 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 84.61 रुपये प्रति लीटर है। (Reuters)

Petrol-Diesel के रेट में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। Crude Oil की कीमतों में फेरबदल से तेल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़ाए थे जबकि Diesel Price में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी की थी

नई दिल्‍ली। Petrol-Diesel के रेट में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। Crude Oil की कीमतों में फेरबदल से तेल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़ाए थे जबकि Diesel Price में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी की थी। इससे गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 93.68 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 84.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। बुधवार को भी कोई बढ़ोत्‍तरी नहीं हुई थी

6 बजे तय होते हैं भाव

Petrol-Diesel की कीमतें रोज सुबह 6 बजे तय होती हैं। इनके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी खर्चे जोड़ने के बाद यह दोगुने के करीब पहुंच जाते हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

कैसे जानें तेल की कीमत

Petrol Diesel का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं। दिल्ली की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक मैसेज बॉक्स RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) टाइप करें और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई RSP 108412, कोलकाता RSP 119941 और चेन्नै के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। SMS के जरिए आपको ताजा रेट मिल जाएंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.