![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_05_2021-06_05_2021-tours_and_travels_21619736_21684547.jpg)
RGA news
मुरादाबाद में समर वैकेशन में मलेशिया से मनाली तक ठंडा पड़ा 70 लाख का काराेबार
Summer Vacation Tour and Travels News बच्चों की छुट्टियां इस बार भी कोरोना की भेंट चढ़ गईं। घर के पास पार्क तक में बच्चों पर जाने से कोरोना ने पैरों में बेड़ियां बांध दी है दूर की बात तो छोड़ ही दीजिए
मुरादाबाद बच्चों की छुट्टियां इस बार भी कोरोना की भेंट चढ़ गईं। घर के पास पार्क तक में बच्चों पर जाने से कोरोना ने पैरों में बेड़ियां बांध दी है, दूर की बात तो छोड़ ही दीजिए। मई जून की छुट्टियों में घूमने के लिए फरवरी-मार्च से बुकिंग शुरू हो जाती थी लेकिन, दो सालों से टूर एंड ट्रेवल्स का धंधा पूरी तरह चौपट है। विदेशों में मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड के अलावा अपने देश के टूरिस्ट प्लेस में पहाड़ी इलाके मनाली, कश्मीर की बुकिंग आती थी, इसके बाद मंसूरी, नैनीताल की बुकिंग होती थी।
तराई के इलाकों में अंडमान निकोबार, असम जैसे राज्यों में घूमने के लिए बुकिंग होती थी। लेकिन, विदेशों के तो बार्डर तक नहीं खुले हैं। बच्चे घर की चाहरदीवारी में घूमने को मजबूर हैं। जून में एक टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी कारोबारी करीब 70 से 80 लाख रुपये का कारोबार कर लेता था लेकिन, पिछले साल की तरह इस बार भी शून्य है। मार्च में होली के आसपास तक ही कुछ बुकिंग थीं लेकिन, होली बीतते ही कोरोना की लहर तेजी से फैली। जिससे मई जून के लिए जिन्होंने बुकिंग कराई थीं उन्होंने रद करा दी। टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के अनुसार इस साल अभी दूर तक भी बुकिंग मिलने की उम्मीद नहीं है। जिस तरह कोरोना फेफड़ों पर असर डाल रहा है, उससे लोग ठंडे इलाकों की बुकिंग से कतराएंगे।
टूर एंड ट्रेवल्स पर टिका होटल व रेस्टोरेंट का धंधा
टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसियों के सहारे होटल व रेस्टोरेंट की भी बुकिंग महीनों पहले हो जाती थी। यह एजेंसियां किराया से लेकर होटल व रेस्टोरेंट का दिनों के हिसाब से पैकेज लेते हैं। लेकिन, पहाड़ी इलाकों का कारोबार पूरी तरह बंद है। वाहन चालक भी घर पर बैठे हैं। टूर एंड ट्रेवल्स वाले अब दूसरा कारोबार करने तक की बात करते हैं। क्योंकि कोरोना अब आसानी से जाने की उम्मीद नहीं है। जिससे टूर एंड ट्रेवल्स वालों ने दूसरा धंधा करने का भी मन बना लिया है।
अब तो टूर एंड ट्रेवल्स का कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया है। दूसरा कारोबार करने की सोच रहे हैं।क्योंकि कोरोना के आसानी से जाने की उम्मीद नहीं है। गौरव गुप्ता, प्रबंधक, प्रेम टूर एंड ट्रेवल्स
वर्ष 2021 पूरी तरह खाली चला गया। लोगों को पहले अपनी जान की परवाह है। घूमना तो बहुत बाद की चीज है। घूमने पर ही वहां का मार्केट, होटल का कारोबार निर्भर करता है। वह भी चौपट है।