![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_05_2021-nirmala_sitharaman3_21686384.jpg)
RGA news
यह बैठक 7 महीने बाद हुई। (Ani)
GST काउंसिल की बैठक शुक्रवार को हुई। यह इस साल में पहली बार थी और अच्छी खबर लेकर आई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक के बाद शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उसमें उन्होंने GST Council की बैठक के फैसलों की जानकारी
नई दिल्ली। GST काउंसिल की बैठक शुक्रवार को हुई। यह इस साल में पहली बार थी और अच्छी खबर लेकर आई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक के बाद शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उसमें उन्होंने GST Council की बैठक के फैसलों की जानकारी दी। वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बैठक बजट और राज्यों के विधानसभा चुनाव की वजह से देरी से हुई। उन्होंने कहा कि यह बैठक 7 महीने बाद हुई।
FM Nirmala Sitharaman ने बैठक के बाद बताया कि GST Council की बैठक में Covid महामारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और इसमें 7 अहम फैसले लिए गए। इनमें राज्यों को विदेश से Covid के बारे में मेडिकल इक्विपमेंट्स पर आयात में छूट देने का फैसला हुआ है। वित्त मंत्री के मुताबिक Free कोविड से जुड़ी सप्लाई पर IGST में 31 अगस्त, 2021 तक छूट दी गई है।
बता दें कि इस बैठक में दोपहिया वाहनों के लिए GST दरों को कम करने और प्राकृतिक गैस को अप्रत्यक्ष कर (Indirect tax) के दायरे में लाने सहित दो दूसरी जरूरी वस्तुओं को भी चर्चा के एजेंडे में शामिल करने की बात थी। क्योंकि पंजाब जैसे कुछ राज्यों ने Covid के इलाज के लिए जरूरी चिकित्सा आपूर्ति पर GST शुल्क में कटौती की मांग की थी। इस पर बाद में चर्चा होगी।
मेडिकल सामान सस्ता होने की उम्मीद
बता दें कि केंद्र ने पहले ही सीमा शुल्क और आईजीएसटी, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, पीपीई किट, ऑक्सीजन कंसंटेटर, ऑक्सीजन कैनिस्टर, फिलिंग सिस्टम, स्टोरेज टैंक, वेंटिलेटर, कंप्रेशर्स सहित अन्य समान वस्तुओं से छूट दी है।
अक्टूबर के बाद पहली बैठक
बीते साल अक्टूबर से जीएसटी परिषद की बैठक नहीं हुई है। वित्त मंत्रियों के पैनल ने पिछली बैठक में जीएसटी मुआवजे और केंद्र द्वारा जीएसटी की कमी की भरपाई के लिए पेश किए गए फॉर्मूले पर चर्चा की थी।