Aadhaar e-KYC के माध्यम से घर बैठे खोल सकते हैं NPS account, जानिए क्या है इसका प्

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

How to open NPS Account NSDL–CRA ने अपने e-NPS प्लेटफॉर्म पर ग्राहक पंजीकरण के लिए आधार बेस्ड ऑनलाइन ई-केवाईसी प्रमाणीकरण प्रक्रिया को सक्षम बनाया है। e-NPS पीएफआरडीए द्वारा नियुक्त सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसीज (CRA) का एक ऑनलाइन एनपीएस ऑन-बोर्डिंग प्लेटफॉर्म 

नई दिल्ली। ऑनलाइन आधार ई-केवाईसी का उपयोग कर नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) अकाउंट खुलवाना काफी आसान है। NSDL–CRA ने अपने e-NPS प्लेटफॉर्म पर ग्राहक पंजीकरण के लिए आधार बेस्ड ऑनलाइन ई-केवाईसी प्रमाणीकरण प्रक्रिया को सक्षम बनाया है। e-NPS पीएफआरडीए द्वारा नियुक्त सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसीज (CRA) का एक ऑनलाइन एनपीएस ऑन-बोर्डिंग प्लेटफॉर्म है। यहां कोई भी एनपीएस में पंजीकरण करा सकता है। साथ ही यहां ऑनलाइन योगदान भी दिया जा सकता है।

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूदा सब्सक्राइबर अपना टियर-2 खाता एक्टिवेट कर सकते हैं। इससे पहले तक e-NPS के तहत पंजीकरण आधार ऑफलाइन ई-केवाईसी या व्यक्ति के पैन और बैंक खाते के जरिए होता था। लेकिन अब आधार बेस्ड ऑनलाइन ई-केवाईसी (e-KYC) प्रमाणीकरण प्रक्रिया से एनपीएस खाता खोलने की प्रक्रिया आसान हो गई है। आइए जानते हैं कि इसका क्या प्रॉसेस है।

स्टेप 1. आपको ई-एनपीएस पोर्टल (https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html) पर जाना होगा।

स्टेप 2. अब आप “National Pension System” और उसके बाद “Registration” विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब "New Registration" में खाते के प्रकार का चयन करें। उसके बाद भारतीय नागरिक, एआरआई या ओसीआई में से एक विकल्प का चयन करें।

स्टेप 4. अब "Register With" में से “Aadhaar Online/Offline KYC” विकल्प का चयन करें। अब इसके बाद ‘Tier types’ में से "Tier I only" विकल्प का चयन करें।

स्टेप 5. अब आपको 12 अंकों का आधार या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी दर्ज करनी होगी और उसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6. अब आपको प्राप्त हुई ओटीपी दर्ज करनी होगी।

स्टेप 7. सफल प्रमाणीकरण पर, आपके जनसांख्यिकीय विवरण जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता, फोटो को आधार रिकॉर्ड से प्राप्त किया जाएगा।

स्टेप 8. अब आपको एनपीएस पंजीकरण प्रॉसेस के लिए दूसरे मांगे गए विवरण दर्ज करने होंगे।

स्टेप 9. अब आपको अपना पहला एनपीएस योगदान देना होगा और ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके साथ ही आपका एनपीएस खाता खुल जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.