Renault Triber या Datsun Go Plus, जानें कौन सी सस्ती फैमिली कार आपके लिए रहेगी बेस्ट

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

ये हैं भारत की सबसे सस्ती मल्टी पर्पज कारें

आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाली दो पॉपुलर बजट एमपीवीज का कम्पैरिजन लेकर आए हैं। ये एमपीवीज हैं Renault Triber और Datsun Go Plus जो सालों से भारतीय सड़कों पर रफ़्तार भर रही हैं। तो चलिए जानते हैं इन एसयूवीज के बारे में सब कुछ।

नई दिल्ली। भारत में 7 सीटर कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इसकी वजह है इनमें मिलने वाला जबर्दस्त स्पेस, साथ ही इसमें दिए जाने वाले बेस्ट इन क्लास फीचर्स। हालांकि कई बार फैमिली कार खरीदना काफी महंगा पड़ जाता है। दरअसल पावरफुल इंजन और बड़े आकार की वजह से इनकी कीमत भी ज्यादा होती है। ऐसे में कुछ ऑटोमेकर्स ने ऐसी एमपीवीज मार्केट में उतारी हैं जिनमें 7 लोगों के बैठने लायक स्पेस तो दिया जाता ही है लेकिन इनकी कीमत काफी कम होती है। आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाली दो पॉपुलर बजट एमपीवीज का कम्पैरिजन लेकर आए हैं। ये एमपीवीज हैं Renault Triber और Datsun Go Plus जो सालों से भारतीय सड़कों पर रफ़्तार भर रही हैं। तो चलिए जानते हैं इन एसयूवीज के बारे में सब कुछ।

Renault Triber

इस फैमिली कार को ग्राहक 5.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। Renault Triber एक पॉपुलर और किफायती 7 सीटर कार है। कम समय में ही इस कार ने मार्केट में अपनी जगह बना ली है। आपको बता दें कि इस फॅमिली कार में 1.0-लीटर वाला 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। ये इंजन 70bhp की मैक्सिमम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। अगर बात करें ट्रांसमिशन की तो इस कार को कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स 5-स्पीड एएमटी के साथ पेश करती है। बात करें कीमत की तो

Datsun Go Plus

अगर बात करें Datsun Go Plus की कीमत की तो इसे आप 4,25,926 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। Datsun Go Plus में 1198 सीसी का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं। ये एक बेहद ही लोकप्रिय (मल्टी पर्पज व्हीकल) है। मल्टी पर्पज व्हीकल एक ऐसा वाहन है जिसे आप अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.