Rajput Kapoor ने सोशल मीडिया पर शेयर की सेल्फी, दिखा ग्लैमरस लुक

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही फिल्मी लाइमलाइट से काफी दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है। मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों और परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

नई दिल्ली। एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही बॉलीवुड लाइमलाइट से काफी दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है। मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों और परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

इस फोटो में वो सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। उनकी इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टा. स्टोरी पर पति शाहिद कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को इंस्टा. स्टोरी पर शेयर कर लिखा, ‘लव माय लाइफ।’

हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वो बेहद चर्मिंग दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में अभिनेता शाहिद कपूर व्हाइट शर्ट के साथ अनडन बो टाई में बेहद आकर्षित लग रहे हैं। अभिनेता की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है। तस्वीरों को 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही बॉलीवुड कलाकार तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘स्टे शार्प.... वेट फॉर इट।’

बात अगर शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म तेलुगु मूवी ‘जर्सी’ का हिंदी रिमेक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकटर का किरदार निभा रहे हैं। जो भारतीय टीम में खेलने के सपने को लेकर क्रिकेट खेलना शुरू करता है। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज की जा सकती है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.