शांभवी ने एनआइएफटी में हासिल की 44वीं रैंक, लोगों ने दीं शुभकामनाएं

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

नआइएफटी में देश भर में 44वीं रैंक हासिल की है।

इंजीनियरिंग बनने का सपना मन में रखने वाली छात्रा ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (एनआइएफटी) में बाजी मारी है। मुरादाबाद में स्कालर्स डेन की छात्रा शांभवी आर्य ने एनआइएफटी में देश भर में 44वीं रैंक हासिल की है

 मुरादाबाद इंजीनियरिंग बनने का सपना मन में रखने वाली छात्रा ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (एनआइएफटी) में बाजी मारी है। मुरादाबाद में स्कालर्स डेन की छात्रा शांभवी आर्य ने एनआइएफटी में देश भर में 44वीं रैंक हासिल की है।

शांभवी के पिता ललितेश झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले हैं। पढ़ाई के दौरान स्कालर्स डेन के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक ठाकुर ने शांभवी की कला को परखा और एनआइएफटी की परीक्षा में शाम‍िल होने की सलाह दी। शांभवी ने परीक्षा देकर एक सीमित सीटों वाली परीक्षा में श्रेष्ठ रैंक हासिल की। इस परीक्षा में देश भर से केवल 23,000 बच्चे भाग लेते हैं और उनमें से 3,590 सफल होने के बाद प्रवेश प्राप्त करते हैं। वह कहती हैं कि इंजीनियरिंग की कोचिंग के दौरान डायरेक्टर ने एनआइएफटी परीक्षा में ह‍िस्‍सा लेने की सलाह दी। विवेक ठाकुर ने बताया कि परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए एक वैज्ञानिक एप्रोच की जरूरत होती है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.