उपभोक्‍ताओं के ल‍िए राहत, अब शन‍िवार को भी खुलेंगे ज‍िले के सभी बैंक

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

जिलाधिकारी के निर्देश पर हर शनिवार को बंद चल रहे थे बैंक।

कोरोना संक्रमण के केस कम होने पर आज बैंक खुल गए हैं। इससे उपभोक्‍ताओं को काफी राहत म‍िलेगी। बीते एक महीने से हर शनिवार को बैंक बंद करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे। लेकिन अब दूसरे व चौथे शनिवार को छोड़कर शेष शनिवार को बैंक खुलेंगे।

मुरादाबाद कोरोना संक्रमण के केस कम होने पर आज बैंक खुल गए हैं। इससे उपभोक्‍ताओं को काफी राहत म‍िलेगी। बीते एक महीने से हर शनिवार को बैंक बंद करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे। लेकिन, अब दूसरे व चौथे शनिवार को छोड़कर शेष शनिवार को बैंक खुलेंगे।

एनपीए के केस अधिक होने से बैंकों का लक्ष्य पिछड़ रहा है। इसको दृष्टिगत रखते हुए अब निर्धारित राष्ट्रीय अवकाश के अलावा शनिवार को बैंक खुलेंगे। बैंकों में करीब 300 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकलने से बैंकिंग का काम पिछड़ रहा था। लेकिन, अब ठीक होने के बाद कर्मचारियों की भी वापसी होने लगी है। जिससे बैंकों का काम पटरी पर लाने की कोशिश फिर से तेज हो गई है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अतुल बंसल ने बताया कि जिलाधिकारी से अनुमति मिलने पर प्रत्येक शनिवार को जिले के बैंक एक महीने से बंद चल रहे थे लेकिन, अब उन्होंने शनिवार को खोलने के निर्देश दिए हैं।

बैंक कर्मियों को वैक्सीनेशन के लिए लगेगा कैंप

बैंक कर्मियों को वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगेगा। सीएमओ ने इसके लिए 18 से 44 उम्र के बैंक कर्मियों की लिस्ट मांगी है। इस लिस्ट के आधार पर जिले में कैंप निर्धारित किए जाएंगे। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने कई बार सीएमओ से संपर्क करके अलग कैंप की मांग की थी। बैंकों में भीड़ भी लगने की समस्या थी। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि सीएमओ ने कर्मचारियों की लिस्ट मांगी है। यह जल्‍द ही उपलब्‍ध करा दी जाएगी। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.