![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_05_2021-untitled_-_2021-05-30t100436.573_21690946.jpg)
RGA news
स्कोडा 2021 Octavia को 10 जून 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है।
इस मैसेज में बताया गया है कि नई ऑक्टेविया की कीमत 27.50 लाख रुपये से लेकर 32 लाख रुपये (एक्स-शोरू) तक होगी। यानी अगर इस कीमत पर यह सेडान लॉन्च होती है तो यह पिछले मॉडल के मुकाबले काफी महंगी होगी
नई दिल्ली। 2021 Skoda Octavia : देश में लॉकडाउन के बीच वाहनों को लॉन्च और अपडेट करने का सिलसिला जारी है, इस क्रम में हम पहले ही कई वाहनों की लांचिंग देख चुके हैं, जिसके बाद अब चेक की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी नई Octavia को 10 जून 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। हालांकि इस कार की आधिकारिक लॉन्च से पहले स्कोडा डीलरों ने बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
इतनी हो सकती है कीमत: एक नई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्कोडा डीलर ने उन ग्राहकों के लिए एक मैसेज जारी किया है, जो नई Octavia को खरीदनें के इच्छुक हैं। इस मैसेज में बताया गया है, कि नई ऑक्टेविया की कीमत 27.50 लाख रुपये से लेकर 32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होगी। यानी अगर इस कीमत पर यह सेडान लॉन्च होती है, तो यह पिछले मॉडल के मुकाबले काफी महंगी होगी