RGA news
नेक्स्ट जेन Scorpio से लेकर XUV 700 तक महिंद्रा लांच करेगी 9 धाकड़ एसयूवी
Upcoming Mahindra Cars महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वो आने वाली 2026 तक भारत में 9 गाड़ियों को लांच करने की योजना बना रही है। इनमें एसयूवी और एमपीवी शामिल हैं। जिसकी शुरुआत साल के अंत में एक्सयूवी 700 के लांच के साथ होगी।
नई दिल्ली। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि वो भारतीय बाज़ार में 2026 तक अपनी 9 एसयूवी व एमपीवी वाहनों को लांच करेगी। इस बात की कंफर्मेंशन खुद कंपनी द्वारा की गई है। हालांकि महिंद्रा ने सभी वाहनों के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन, कंपनी ने बताया कि वह नए वाहनों में एक्सयूवी 700, नई स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 300, एक बिलकुल नई बोलेरो और 5 दरवाजों वाली पॉपुलर ऑफ रोडर थार जैसी गाड़ियों को आने वाले समय में लांच करेगी। इसके अलावा महिंद्रा ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह इस लिस्ट में सबसे पहले एक्सयूवी 700 को लांच करेगी जो इस साल के अंत तक आएगी। वैसे एक्सयूवी 700 को कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है।
नेक्स्ट जेन स्कॉर्पियो : जैसे कि हम आपको पहले ही अपनी कई खबरों के जरिये इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि नेक्स्ट जेन स्कॉर्पियो की टेस्टिंग भारत में लगातार चल रही है और कंपनी इसे अगले साल की शरुआत में लांच करेगी। महिंद्रा ने भी इस बात की पुष्टि अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में इस बाता का खुलासा किया है कि वह नई स्कॉर्पियो को अगले साल लांच करेंगे। टेस्टिंग के दौरान सामने आईं इसकी तस्वीरों से इस बात का पता चलता है कि यह एसयूवी मौजूदा मॉडल के मुकाबले साइज में बड़ी होगी। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार नई स्कॉर्पियो की ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटीज को भी सुधारा गया है। वहीं इसके इंटीरिय में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
5 दरवाजों वाली थार : कंपनी ने ऑनलाइन ही मीडिया से मुखातिब होते हुए इस बात की घोषणा भी की है, कि वह एक 5 दरवाजों वाली नई थार पर काम कर रहे हैं। हालांकि इसके साथ ये भी बताया गया है कि इसे अभी भारत में आने में थोड़ा वक्त लगेगा। महिंद्रा की तरफ से कहा गया कि नई थार को लांच होने में तकरीबन 2 से 3 साल का वक्त लगेगा। मतलब 5 दरवाजों वाली थार साल 2023 तक भारत में दस्तक देगी। लेकिन एक बात कंफर्म है सबसे सस्ती ऑफ रोडर एसयूवीज़ में शुमार थार का 5 डोर्स वर्जन लांच होने के बाद यह जीप रैंग्लर जैसी महंगी ऑफ रोडर को कड़ी टक्कर देगा।
नई बोलेरो : महिंद्रा की ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली महिंद्रा बोलेरो , हालांकि ऐसा नहीं है कि शहरी क्षेत्रों में बोलेरो को पसंद नहीं किया जाता, हमारा कहने का मतलब है यह एसयूवी कच्चे-पक्के और ऊबड़-खाबड़ रास्तों को भी अपनी दमदार पॉवर की वजह से पार कर लेती है इस लिए ग्रामीणों की यह पहली पसंद है। बता दें कि कंपनी ने ये भी ऐलान किया है कि वो अपनी इस पॉपुलर एसयूवी के बिलकुल नए मॉडल को साल 2023 से 2026 के बीच लांच करेगी। गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने बोलेरो का एक नया मॉडल लांच किया था। बता दें कच्चे रास्तों और गढ्डों से भरी सड़कों पर चलने के मामले में महिंद्रा की इस एसयूवी का जवाब नहीं है।