RGA news
iQOO 7 5G स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है
आप iQOO 7 5G स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अमेजन इंडिया की बिग सेविंग डे सेल का लाभ उठाने का आखिरी मौका है। iQOO 7 5G में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में दमदार बैटरी मिलेगी
नई दिल्ली। iQOO के भारतीय बाजार में कई सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो बेस्ट सेलिंग की सूची में शामिल हैं। इनमें से एक iQOO 7 5G है। अगर आप 5G फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके पास अमेजन इंडिया की बिग सेविंग डे सेल का लाभ उठाने का आखिरी मौका आज यानी 30 मई को है। इस शानदार मोबाइल सेल में iQOO 7 5G पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस हैंडसेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से...
iQOO 7 5G स्मार्टफोन अमेजन बिग सेविंग डे सेल मे उपलब्ध है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 31,990 रुपये, 12GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,990 रुपये, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज 33,990 रुपये है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को iQOO 7 5G स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर एसबीआई की ओर से 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और अमेजन पे से 1000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस को नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा।
iQOO 7 5G की स्पेसिफिकेशन
iQOO 7 5G स्मार्टफोन में 6.62 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में क्वालकॉम Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी मिलेगी, जो 66W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
कैमरा सेक्शन
कंपनी ने आईकू 7G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का सोनी IMX598 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मोनो सेंसर है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो iQOO 7 5G स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
iQOO Z3 5G
बता दें कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z3 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी है। अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसके फीचर्स की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO Z3 स्मार्टफोन को अगले माह जून के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। iQOO Z3 भारत में Qualcomm Snapdragon 768G 5G प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा डिवाइस में एचडी डिस्प्ले, दमदार बैटरी और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।