![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_05_2021-money_2_21691299_135855146.jpg)
RGA news
हर साल दोनों योजनाओं में खाताधारक को 342 रुपये का बेलेंस रखना जरूरी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना के नवीनीकरण की आखिरी तारीख 31 मई है। इस योजना का लाभ लेने को हर साल 31 मई तक नवीनीकरण कराना पड़ता है।
मुरादाबाद,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना के नवीनीकरण की आखिरी तारीख 31 मई है। इस योजना का लाभ लेने को हर साल 31 मई तक नवीनीकरण कराना पड़ता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 330 रुपये और सुरक्षा बीमा योजना में 12 रुपये सालाना खाते में होना जरूरी हैं। अगर इतनी धनराशि नहीं है तो 31 मई तक खाते में दोनों योजनाओं के मिलाकर कुल 342 रुपये बेलेंस जमा करना होगाा
दोनों ही योजनाएं दो-दो लाख रुपये की हैं। 2015 में यह योजनाएं शुरू की गई थीं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 55 वर्ष की आयु व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 18 से 70 साल की आयु वाले व्यक्ति ले सकते हैं। इसमें खाताधारक की मृत्यु उपरांत दो लाख रुपये की धनराशि खाताधारक के नामिनी को मिलती है और दुर्घटना होने पर नामिनी को सुरक्षा बीमा योजना के दो लाख रुपये के अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के भी दो लाख रुपये मिलते हैं। लीड बैंक मैनेजर अतुल बंसल ने बताया कि खाताधारक अपना नवीनीकरण करा रहे हैं, जिनके खाते में बैलेंस हैं उनका नवीनीकरण स्वत: ही हो जाएगा। मिनीमम बेलेंस न होने पर 31 मई के बाद योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पीएनबी के मंडल प्रमुख राजेंद्र सिंह ने बताया कि पीएनबी के मुरादाबाद,अमरोहा व रामपुर जिले में 4994 खाते प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व 9535 खाते सुरक्षा बीमा योजना के खुले हैं। जिनमें 2020-21 में मृत्यु उपरांत 34 खाताधारकों के नामिनी को क्लेम दिया जा चुका है।
योजनाओं के जिले में बीमाधारक
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना 421401
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 128398
अटल पेंशन योजना 75501