Cyber crime : सम्‍भल एसपी के पीआरओ की आइडी हैक, साइबर ठगों ने बीमारी के बहाने मांगे पैसे

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

संभल एसपी के पीआरओ की फेसबुक आईडी की हैक।

Cyber crime साइबर ठगी का जाल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के साथ ही अब पुलिस अफसरों के करीबियों की आइडी हैक कर ठग चूना लगाने का काम कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामला सामने आया।

मुरादाबाद,साइबर ठगी का जाल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के साथ ही अब पुलिस अफसरों के करीबियों की आइडी हैक कर ठग चूना लगाने का काम कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामला सामने आया। जिसमें सम्‍भल एसपी के पीआरओ की फेसबुक अकाउंट को हैक करके साइबर ठगों ने उसे मैसेज भेजकर अकाउंट में पैसे मांगे। जब पीआरओ के पास कई लोगों के फोन आए तो उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई।

सम्‍भल एसपी के साथ बतौर पीआरओ कर्मपाल सिंह कार्यरत हैं। वह पूर्व में मुरादाबाद जनपद के कुन्दरकी थाना प्रभारी पद पर सेवाएं दे चुके हैं। साइबर ठगों ने उनकी फेसबुक आइडी को हैक करके परिचितों को मैसेज डालने लगे। दरअसल कुछ दिन पूर्व ही वह कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल से डिसचार्ज हुए हैं। ऐसे में जब उनकी बीमारी का मैसेज लोगों के पास पहुंचा तो लोग सकते में आ गए और पूछताछ करने लगे। साइबर ठगों ने भी उनके बीमार होने की बात कहकर किसी से पांच तो किसी 10 हजार रुपये देने की डिमांड करने लगे। वहीं जैसे ही यह मैसेज लोगों के पास पहुंचे तो परिचितों ने उन्हें फोन करके जानकारी मांगनी चाही। लेकिन उन्होंने ऐसे किसी मैसेज को करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद जब उन्होंने फेसबुक अकाउंट को चेक किया तो पता चला कि उनके अकाउंट को साइबर ठगों ने हैक करके कई लोगों को मैसेज भेजे है। उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना साइबर सेल को देने के साथ ही अकाउंट को बंद कराने की कार्रवाई की।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.