सुरजेवाला ने कहा- मोदी सरकार की नाकामियों की सजा भुगत रहा देश, 7 साल की 7 बड़ी विफलताएं

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

विपक्षी दलों को साथ लेकर विकल्प देने के रास्ते पर आगे बढ़ेगी पार्टी।

कांग्रेस ने मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी नियंत्रण महंगाई किसानों के हित की रक्षा और देश की सीमाओं की सुरक्षा से लेकर संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा बनाए रखने में नाकाम बताते हुए देश के लिए हानिकारक करार दिया

 नई दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था, कोरोना महामारी नियंत्रण, महंगाई, किसानों के हित की रक्षा और देश की सीमाओं की सुरक्षा से लेकर संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा बनाए रखने में नाकाम बताते हुए देश के लिए हानिकारक करार दिया।

कांग्रेस ने मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल की सात बड़ी विफलताएं गिनाई

साथ ही सरकार के सात साल के कार्यकाल की सात बड़ी विफलताएं गिनाते हुए दावा किया कि देश एक नाकाम, नाकारा और नासमझ सरकार का बोझ ढो रहा है। सरकार के खिलाफ इन आरोपों के साथ ही कांग्रेस ने विपक्ष के सहयोगी दलों को साथ लेकर देश को भविष्य में उम्मीदों का नया विकल्प देने का भरोसा भी दिया।

सुरजेवाला ने कहा- देश ने सात साल में संवैधानिक संस्थाओं और शासन की मर्यादाएं खोई

मोदी सरकार के सात साल पूरा होने के मौके पर कांग्रेस के सात आरोपों की चार्जशीट जारी करते हुए पार्टी मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारी बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, किसान पर सत्ता का प्रहार, अर्थव्यवस्था का बंटाधार करने के साथ ही देश ने इस अवधि में संवैधानिक संस्थाओं और शासन की मर्यादाएं खोई हैं।

प्रति व्यक्ति आय में भारत अब बांग्लादेश से भी पिछड़ गया

आर्थिक मंदी के काले बादल मंडरा रहे हैं और जीडीपी की दर माइनस आठ फीसद हो गई है। प्रति व्यक्ति आय में भारत अब बांग्लादेश से भी पिछड़ गया है। सात वर्षो में बेरोजगारी दोहरे अंकों को पार कर 11.3 फीसद हो गई है और एक साल में 12.20 करोड़ लोगों ने अपना रोजगार खो दिया। महंगाई का आलम यह है कि पेट्रोल 100 रुपया लीटर और सरसों तेल 200 रुपया पार कर गया है। 23 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से नीचे चले गए हैं और 3.20 करोड़ देशवासी मध्यम वर्ग की श्रेणी से ही बाहर हो गए हैं।

किसान की रोजी-रोटी छीन सरकार अपने पूंजीपति मित्रों की मदद कर रही: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि तीन काले कानूनों के माध्यम से किसान की रोजी-रोटी छीन सरकार अपने पूंजीपति मित्रों की मदद कर रही है। कोरोना महामारी में लाखों ¨जदगियां सिसक-सिसक कर दम तोड़ रही हैं और आक्सीजन, वेंटिलेटर, आइसीयू से लेकर जीवनरक्षक दवाएं और वैक्सीन नहीं हैं। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार देश के लिए इसलिए भी हानिकारक है कि डेपसांग और भारत के दूसरे हिस्सों से वह चीनी सैनिकों को वापस खदेड़ नहीं पाई है। यह 73 साल की सबसे कमजोर सरकार है। इन विफलताओं के बावजूद विपक्ष को जनता का साथ क्यों नहीं मिल पा रहा इसके जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि बीते कुछ समय में हुए चुनाव के संकेतों से साफ है कि जनता भाजपा को नकार रही है। बंगाल चुनाव का परिणाम इसका प्रमाण है।

कांग्रेस में राजनीतिक इच्छाशक्ति और संकल्प की कोई कमी नहीं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में राजनीतिक इच्छाशक्ति और संकल्प की कोई कमी नहीं है और पार्टी अपनी भूल सुधार कर लोगों से और ज्यादा जोर से जुड़ेगी। हम देश को नया रास्ता और नई डगर दिखाएंगे। कांग्रेस और उसके नेतृत्व को अहसास है कि मोदी सरकार की नाकामी की देश जो सजा भुगत रहा है उसे बचाना और तरक्की को दोबारा ढर्रे पर लाना ही पहली प्राथमिकता है। इसके लिए जो भी नीतिगत कार्य जरूरी है, कांग्रेस उस पर विचार भी कर रही है। इसमें विपक्ष के दूसरे दलों को साथ लेकर आगे बढ़ना भी शामिल है।

सुरजेवाला ने कहा- कांग्रेस अपने अस्तित्व से समझौता नहीं करेगी पार्टी की विचारधारा देश का आत्मा

सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी ने 2004 में ही दिखा दिया था कि कांग्रेस गठबंधन के दलों को साथ लेकर काम कर सकती है। इतना जरूर है कि साथ लेकर चलने के प्रयासों में कांग्रेस अपने अस्तित्व से समझौता नहीं करेगी क्योंकि उसकी विचारधारा देश का आत्मा है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.