

RGA news
छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 से 5 जून तक कराया जाना है।
CGBSE 12th Admit Card 2021 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर यानि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा राज्य के सम्बद्ध स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली हायर सेकेंड्री (12वीं कक्षा मुख्य) और हायर सेकेंड्री (12वीं कक्षा व्यावसायिक) की बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी कर दिये
नई दिल्ली। CGBSE 12th Admit Card 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर यानि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा राज्य के सम्बद्ध स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली हायर सेकेंड्री (12वीं कक्षा मुख्य) और हायर सेकेंड्री (12वीं कक्षा व्यावसायिक) की बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी कर दिये हैं। छ्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा सीजीबीएसई 12वीं एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराये जाने से सम्बन्धित अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट, cgbse.nic.in पर जारी किये गये। जिन छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ बोर्ड से हायर सेकेंड्री मुख्य या व्यावसायिक परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरे हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना सीजीबीएसई 12वीं एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 से 5 जून तक
इससे पहले, छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा कक्षा 12 (मुख्य, व्यावसायिक) की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 जून से 5 जून 2021 तक कराये जाने की घोषणा की गयी थी। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते बोर्ड द्वारा इस वर्ष हायर सेकेंड्री परीक्षाओं को घर से ही कराये जाने की घोषणा 22 मई 2021 को जारी एक नोटिस के माध्यम से की गयी थी। इस पद्धति से पंजीकृत छात्र-छात्राओं को निर्धारित परीक्षा केंद्र के माध्यम से उनके चुने गये विषय के लिए प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं घर ले जाने के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। छात्रों को इन प्रश्नों के उत्तर दी गयी पुस्तिकाओं पर अपनी हैंड-राइटिंग में लिखकर 5 दिनों के भीतर केंद्र पर जमा कराना होगा। जो परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका आवंटित समय-सीमा में जमा नहीं करेंगे, अनुपस्थित घोषित कर दिया जाएगा।
परीक्षाओं के लिए निर्देश
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष निर्देश जारी किये हैं। इनके अनुसार परीक्षार्थी उत्तर लिखने के लिए काले या नीले पेन का उपयोग करेंगे। किसी भी अन्य रंग के पेन का प्रयोग वर्जित है। परीक्षार्थी उत्तर अपनी हैंड राइटिंग में लिखें। प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए अलग-अलग उत्तर पुस्तिका एवं पूरक उत्तर-पुस्तिका दी जाएगी, जिसका प्रयोग न होने पर केंद्र में वापस जमा करना होगा। बोर्ड द्वारा जारी सभी निर्देश