![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/31_05_2021-petrol1_21693804.jpg)
RGA news
इतवार को Petrol-Diesel के दाम नहीं बढ़े थे। (Reuters)
देशभर के विभिन्न शहरों में पेट्रोल के दाम में 25-31 पैसे प्रति लीटर जबकि डीज़ल के दाम में 25-29 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है। इससे दिल्ली में पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।
नई दिल्ली, देशभर के विभिन्न शहरों में पेट्रोल के दाम में 25-31 पैसे प्रति लीटर जबकि डीज़ल के दाम में 25-29 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है। इससे दिल्ली में पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर पर चला गया और डीजल भी 85.15 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इतवार को दाम नहीं बढ़े थे।
29 मई को मुंबई पहला मेट्रो शहर बन गया था, जो उपभोक्ताओं को 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा पर पेट्रोल बेच रहा है। तेल कंपनियों ने कीमतों में तेजी को बरकरार रखते हुए शनिवार को फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में 25-30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100.19 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।
महाराष्ट्र के कई शहरों में पहले से ही पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली रही हैं। यही नहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में भी पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर है। मुंबई में डीजल 92.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
सुबह 6 बजे तय होते हैं भाव
Petrol-Diesel की कीमतें रोज सुबह 6 बजे तय होती हैं। इनके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी खर्चे जोड़ने के बाद यह दोगुने के करीब पहुंच जाते हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
तेल की कीमत में बदला
Petrol Diesel का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं। दिल्ली की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक मैसेज बॉक्स RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) टाइप करें और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई RSP 108412, कोलकाता RSP 119941 और चेन्नै के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। SMS के जरिए आपको ताजा रेट मिल जाएंगे।