

RGA news
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा चेल्सी की समर्थक हैl
नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम पर खुद की सेल्फी शेयर की हैl उन्हें वाइट टॉप और ब्लैक कलर की जैकेट पहने देखा जा सकता हैl उन्होंने लिखा है यूरोप की चैंपियन चेल्सी के बनने के सम्मान में इसपर प्रतिक्रिया देते हुए शनाया कपूर ने हेलो लिखा हैl
नई दिल्लीl अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम पर चेल्सी के चैंपियंस लीग जीतने पर खुशी जताई हैl बीती रात चेल्सी चैंपियन लीग जीत गया हैl इसके चलते उनके फैंस काफी उत्साहित हैl इतिहास में वह दूसरी बार ऐसा कर पाया हैl चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर चैंपियन लीग जीती हैl
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी चेल्सी की समर्थक हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर चेल्सी के जीतने पर खुशी जताईl नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल भी होती हैl नव्या नवेली नंदा फुटबॉल फैन है और उनकी पसंदीदा टीम चेल्सी हैl
नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम पर खुद की सेल्फी शेयर की हैl उन्हें वाइट टॉप और ब्लैक कलर की जैकेट पहने देखा जा सकता हैl उन्होंने लिखा है, 'यूरोप की चैंपियन चेल्सी के बनने के सम्मान में' इसपर प्रतिक्रिया देते हुए शनाया कपूर ने 'हेलो' लिखा हैl वहीं खुशी कपूर ने भी उनकी सराहना की हैl उन्होंने लिखा है, 'वाह, वाहl' वरुण धवन में हाई-फाई की इमोजी शेयर की हैl नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl उन्होंने एक चेल्सी फैन क्लब की पोस्ट भी शेयर की हैl इसमें टीम के विभिन्न चरणों को दिखाया गया हैl अभिषेक बच्चन भी चेल्सी को सपोर्ट करते हैंl वह भी कई बार फुटबॉल मैच देखते नजर आते हैंl नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने मन की बात व्यक्त करती हैंl उनकी पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल होती है।
नव्या नवेली नंदा की दोस्ती शनाया कपूर, अनन्या पांडे और सुहाना खान से हैl सभी कई मौकों पर एक साथ नजर आई हैl नव्या नवेली नंदा ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली हैl हाल ही में उन्होंने लोगों की सहायता करने के लिए एक एनजीओ भी खोला हैl वह इसे लेकर काफी गंभीर हैl