![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_05_2021-jagran_auto_new_21692433.jpg)
RGA news
Alto से लेकर Kwid तक ये हैं देश बजट कारें
Best Cars Under 4 Lakhs अगर आप लो बजट में बेहतरीन माइलेज वाली कार तलाश कर रहें हैं तो मार्केट में ऐसी कारें हैं जो आपकी जरूरत और बजट के हिसाब से एक दम फिट बैठती है
नई दिल्ली। कार खरीदना हर किसी का सपना होता है । हर कोई चाहता है की वो अपनी मेहनत की कमाई से एक कार जरूर खरीदे । लेकिन, कहीं न कहीं उसका बजट बीच में आ ही जाता है । पेट्रोल, डीजल के बढ़ते हुए दामों के बावजूद लोगों में कार खरीदने का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ऑटोमेकर कंपनियाँ लोगों की जरूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए हर बार कुछ न कुछ नया बाज़ार मे पेश करती हैं। आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं । तो परेशान होने की जरूरत नहीं है । आज हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जो सर्विस , स्टेटस मेंटेनेंस के साथ ही माइलेज और अपनी दमदार परफ़ोर्मेंस के चलते आपको कभी भी निराश नहीं करेंगी। जानिए कुछ ऐसी ही कारों के बारे में...
Maruti Suzuki Alto: इंडिया की सबसे टॉप कार कंपनी मारुति सुज़ुकी आल्टो मॉडल को काफी पसंद किया जाता है । मारुति सुज़ुकी की सबसे कम बजट में मिलने वाली ये सबसे ज्यादा पॉप्युलर कार है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है। साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करा दें की आल्टो करीब 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। आल्टो मारुति सुज़ुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियो में से एक हैं। इसमें 796 सीसी का इंजन दिया गया है । EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयर बैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर ,स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे बेहतरीन फीचर्स दिये गए हैं । इसके साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स दिए गय हैं। ये कार पेट्रोल और CNG दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है कंपनी क्लेम करती है कि सीएनजी में इस कार का माइलेज32Km प्रति एक किलोग्राम गैस है
Renault Kwid: इस कार की शुरुआती कीमत 3.18 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। ये कॉम्पैक्ट हैचबैक कम बजट में मिलने वाली बेहतरीन कारों में से एक है। जो अपने स्पोर्टी लुक्स की वजह से ज्यादा पसंद की जाती है। रेनो क्विड के 5 वारिएंट मार्केट में अवेलेबल हैं। साथ ही इसमें भी 799 से लेकर 999 सीसी तक का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो क्रमश: 54 एचपी और 67 एचपी की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी आता है। इतना ही नहीं 1.0 लीटर इंजन में मैनुअल के अलावा 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है। बीएस 6 स्टैंडर्ड के साथ दोनों इंजन दिये गए हैं। क्विड का विदेशी लुक्स ,अच्छा स्पेस और शानदार इंटीरियर के साथ इसकी कीमत ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
Datsun Redi-Go : Datsun Redi Go के चार वेरिएंट अवेलेबल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 3.83 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसमें आपको 799 सीसी से लेकर 999 सीसी वाला पेट्रोल इंजन मिलता है , जो 54 PS से लेकर 67PS तक की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने मे सक्षम है। बाते करें माइलेज की तो ये एक शानदार कार है। ये कार आपको 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयर बैग , सीट बेल्ट रिमाइंडर ,रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स इसे दिये गए हैं ।