![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/31_05_2021-sambhavna_seth_21693859.jpg)
RGA news
मस भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल को नोटिस भेजा है। निधन से पहले संभावना के पिता एस.के सेठ का इलाज इस अस्पताल में चल रहा था जिनका 8 मई को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया।
नई दिल्ली। फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल को नोटिस भेजा है। निधन से पहले संभावना के पिता एस.के सेठ का इलाज इस अस्पताल में चल रहा था, जिनका 8 मई को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। पिता के निधन के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर हॉस्पिल पर तमाम तरह के अरोप लगाए थे अब संभावना कानूनी तरीके के मूड में आ गई हैं। ईटाइम्स से बतचीत में संभावना ने इस बात को कन्फर्म किया है।
इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने हॉस्पिटल को सर्विसेज़ में कमी, मेडिकल नज़रअंदाज़ी, ढगं से देखभाल न करना-ध्यान न देना और गैर जिम्मेदाराना रवैया (non-responsive behaviour) के आरोप में नोटिस भेजा है’। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मेरे पिता 30 अप्रैल को हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। चार दिन बाद उनका टेस्ट पॉजिटिव आ गया। मेडिकल स्टाफ ने कुछ ब्लड टेस्ट किए और ये भरोसा दिलाया कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। ये सुनकर हमें थोड़ा सुकून आया। उसी दिन जब मेरे भाई हॉस्पिटल आए तो वो ये देखकर शॉक्ड रह गए कि मेरे पापा के दोनों हाथ बांध रखे थे। उसके बाद भाई ने उनके हाथ खोल दिए और हॉस्पिटल वालों से इस बारे में सवाल किया। 7 मई भाई ने मुझे कॉल किया कि पापा को ऑक्सीज़न लगाया गया है जब्कि उनका ऑक्सीज़न लेवल 90 से 95 था। मुझे लग रहा था कि वहां कुछ ठीक नहीं हो रहा है और तुरंत अगले दिन दिल्ली के लिए रवाना हो गई’
‘मैं हॉस्पिटल पहुंची तो देखा कि पापा कि हाथ और पैर पलंग से बांध रखे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि ये इसलिए बांधे गए हैं ताकी ये ऑक्सीजन निकाल दें। वहां मेरे पापा को अटेंड करने के लिए कोई नहीं था, मैं हॉस्पिटल की व्यवस्था देखकर हैरान थी। मैंने ये सब अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, लेकिन हॉस्पिटल में वालों ने मुझसे रिक्वसेट् की कि मैं वीडियो डिलीट कर दूं। पापा की हालत देखकर मैं सीनियर डॉक्टर से मिलने भागी। बहुत ढूंढने के बाद मुझे एक डॉक्टर मिला जिन्होंने मुझे पापा की तबीयत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मुझसे कहा कि पापा की तबीयत पहले से बेहतर है और वो यहां किसी को भेज रहे हैं इनका ध्यान रखने के लिए। लेकिन कुछ दिन बाद उन लोगों ने मुझे बताया कि पापा कार्डियक अरेस्ट हुआ है, मैं उन्हें देखना चाहती थी लेकिन उन्होंने मुझे रोक दिया। थोड़ी देर बाद उन्होंने मुझे बता दिया कि पापा का निधन हो चुका है, मुझे लगता है उन्हें पहले ही इस बारे में पता था’। एक्ट्रेस ने कहा ‘मेरे यही कुछ सवाल हैं जिनके मुझे जवाब चाहिए इसलिए मैंने उन्हें नोटिस भेजा है’।