हुई डिलीवरी डिलेय, एलन मस्क ने बताया यह कारण

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

इससे पहले इस कार की डिलीवरी तारीख 3 जून थी।

Tesla Model S Plaid की घोषणा इस साल जनवरी के अंत में की गई थी जिसमें डिलीवरी की अवधि फरवरी के अंत या मार्च के आसपास थी। मस्क ने बताया कि यह कार एक अंतरिक्ष यान की तरह महसूस कराती है जिसका शब्दो में परिचय देना मुश्किल 

नई दिल्ली। Tesla Model S Plaid: टेस्ला के सह-संस्थापक और सीईओ एलन मस्क अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी सक्रिय रहते हैं। फिलहाल इन्होंने अपने मॉडल एस प्लेड (Model S Plaid) की डिलीवरी के बारे में एक ट्वीट किया है, जिसमें इस कार की डिलीवरी में फिर से देरी होने की बात कही गई है।  मस्क द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार अब 10 जून 2021 को S Plaid की डिलीवरी शुरू की जाएंगी। हालांकि इससे पहले इस कार की डिलीवरी तारीख 3 जून थी।

भारतीय रुपये के हिसाब से कीमत: मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि कुछ अंतिम और अज्ञात बदलाव करने के लिए हमें एक अन्य सप्ताह की आवश्यकता है। जानकारी के लिए बता दें, नई टेस्ला मॉडल एस प्लेड की यूएस में कीमत 112,990 डॉलर है, जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 82.54 लाख रुपये है। मस्क ने ट्वीट में बताया कि "यह कार एक अंतरिक्ष यान की तरह महसूस कराती है, जिसका शब्दो में परिचय देना मुश्किल है। "

फरवरी में शुरू होनी थी डिलीवरी: बताते चलें, कि टेस्ला मॉडल एस प्लेड की घोषणा इस साल जनवरी के अंत में की गई थी, जिसमें डिलीवरी की अवधि फरवरी के अंत या मार्च के आसपास थी। हालांकि, वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के साथ-साथ सुरक्षा के लिए बैटरी पैक को बदलने सहित कई कारणों से इस मॉडल के लोगों तक पहुंचने में देरी हुई है।

1.99 सेकेंड में 0-100 की स्पीड: Tesla Model S Plaid की बात करें तो प्लेड टेस्ला मॉडल एस का नया परफॉर्मेंस संस्करण है, और केवल 1.99 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का वादा करता है। जिसके चलते यह इलेक्ट्रिक सेडान अब तक की सबसे तेज गति से चलने वाली सीरीज प्रोडक्शन कार बनती है। मस्क के ट्वीट में limbic resonance" भी इसी ओर इशारा करता है। वहीं मॉडल प्लेड और प्लेड + मॉडल 322 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 1100 बीएचपी की पावर देने में सक्षम है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.