RGA news
कुंदरकी के सैफपुर गांव से भैंस चोरी करके जा रहे थे बदमाश।
कुंदरकी थाना क्षेत्र में भैंस चोरी करके ले जा रहे बदमाशों से ग्रामीण भिड़ गए। इस दौरान बदमाशों ने खुद को बचाने के लिए कई राउंड फायरिंग की। इसके बावजूद ग्रामीण पीछे नहीं हटे तो बदमाश वाहन के साथ पशु छोड़कर भाग निकले
मुरादाबाद, कुंदरकी थाना क्षेत्र में भैंस चोरी करके ले जा रहे बदमाशों से ग्रामीण भिड़ गए। इस दौरान बदमाशों ने खुद को बचाने के लिए कई राउंड फायरिंग की। इसके बावजूद ग्रामीण पीछे नहीं हटे तो बदमाश वाहन के साथ पशु छोड़कर भाग निकले। इस दौरान ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पीड़ित सुलेमान की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की।
मुरादाबाद-चन्दौसी हाईवे किनारे बसे सैफपुर गांव निवासी सुलेमान घर के दालान में पशु बांधकर सोने चला गया था। सुबह उसे अहसास हुआ कि घर में कुछ लोग हैं। बाहर निकलकर देखा तो कुछ लोग भैंस को खोलकर ले जा रहे थे। उसने बदमाशों को पीछा किया। इसी दौरान बदमाश हाईवे के किनारे खड़ी पिकअप में भैंस को चढ़ाने लगे। उसने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव के गय्यूर, फ़हीम व गुलाम साबरी के साथ अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े। वहीं, जब बदमाशों ने ग्रामीणों को आते देखा तो उन्होंने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद भी ग्रामीण डरे नहीं और गाड़ी को घेरने के लिए दौड़ने लगे। इस फायरिग से दो ग्रामीणों को छर्रे लगे। वहीं, बदमाश वाहन और पशुओं को छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक संदिग्ध को पकड़कर पीट दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पीड़ित सुलेमान की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम जन्म सिंह निवासी गांव रायक खुर्द थाना असमोली जनपद संभल का बताया है।
पशु चोरी और ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष में पकड़े गए संदिग्ध युवक ने खुद को निर्दोष बताया है। युवक ने बताया कि वह मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की एकता विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहता हैं। मुरादाबाद में ही रहकर वह राजमिस्त्री का काम करता है। बीते शुक्रवार को कुंदरकी तख़्तपुर हासा गांव स्थित ससुराल में पत्नी आरती व दो बच्चे कृष्णा व हंसिका को लेने आया था। लेकिन, सास कमलेश से झगड़ा होने के बाद रात में ही पैदल मुरादाबाद के लिए निकल पड़ा था। सुबह जैसे ही वह डोमघर के पास पहुंचा तो ग्रामीणों ने बदमाश समझकर पकड़ लिया। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि संदिग्ध ने जो जानकारी दी है, उसकी जांच की जा रही है। रिपोर्ट सही मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।