![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_06_2021-rohan_karan_21697547.jpg)
RGA news
करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल इस वक्त खबरों में बने हुए हैं। निशा ने करण पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था जिसके बाद करण को गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि अब करण को बेल मिल चुकी है और वो बाहर आ गए ह
दिल्ली। टीवी एक्टर करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल इस वक्त खबरों में बने हुए हैं। निशा ने करण पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था जिसके बाद करण को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि अब करण को बेल मिल चुकी है और वो बाहर आ गए हैं। करण को लेकर ये खबर आना सभी के लिए काफी शॉकिंग है। करण के को स्टार और दोस्त रोहन मेहरा ने भी इस मामले पर हौरानी जताई। एक्टर का कहना है कि उन्होंने आजतक करण को ऊंची आवज़ में बात तक करते नहीं देखा, ऐसे में ये खबर सामने आया उनके लिए शॉकिंग है।
स्पॉटब्वॉय से बातचीत में रोहन ने कहा, ‘ये खबर सुनकर मैं बहुत शॉक्ड हूं। लेकिन मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ का मामला है। और सिर्फ वही लोग जानते हैं क्या गलत है क्या सही’। आगे रोहन ने कहा, ‘मैं करण को पिछले 5-6 सालों से जानता हूं वो असल जिंदगी में भी बहुत अच्छे इंसान हैं। वो सबके साथ बहुत इज्ज़त से पेश आते हैं, सेट पर टेक्नीशियन्स से लेकर हर किसी के साथ। मैंने कभी उन्हें अपना आपा खोते हुए या ऊंची आवाज़ में बात करते हुए नहीं देखा। बल्कि हम बिग बॉस में साथ थे और एक वक्त पर वहां आपका आपा खो जाता है, लेकिन वो वहां भी खुद को बहुत शांत रखते थे। करण अपने ऑनस्क्रीन किरदार नैतिक जैसे ही हैं। वो निशा की भी हमेशा बहुत इज्ज़त करते हैं। उम्मीद करता हूं कि दोनों के बीच चीजें ठीक हो जाएं’।