RGA news
Motorola अपने लोकप्रिय डिवाइस Moto G Stylus के 5G वर्जन पर काम कर रही है। इस स्मार्टफो से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब इस अगामी स्मार्टफोन के रेंडर्स को टेक टिप्स्टर Nils Ahrensmeier ने TechnikNews के साथ मिलकर साझा किए हैं।
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola अपने लोकप्रिय डिवाइस Moto G Stylus के 5G वर्जन पर काम कर रही है। इस स्मार्टफो से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब इस अगामी स्मार्टफोन के रेंडर्स को टेक टिप्स्टर Nils Ahrensmeier ने TechnikNews के साथ मिलकर साझा किए हैं। इन रेंडर्स में डिवाइस के डिजाइन को देखा जा सकता है। साथ ही इनसे अगामी स्मार्टफोन के कुछ चुनिंदा फीचर्स की जानकारी मिली है।
Moto G Stylus 5G के रेंडर्स को देखें तो स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसके साइड बैजल पतले हैं और इसकी चिन मोटी है। इस स्मार्टफोन में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें चार सेंसर हैं। साथ ही इसके बैक-पैनल में कंपनी का लोगो लगा है, जिसे फिंगरप्रिंट स्कैनर माना जा सकता है।
इसके अलावा यूजर्स को अगामी स्मार्टफोन में स्पीकर ग्रिल, स्टाइलस स्लॉट, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटो जी स्टाइलस 5G को 4GB रैम और 64GB या 128GB या 256GB स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।
Moto G Stylus 5G की संभावित कीमत
टिपस्टर Nils Ahrensmeier का कहना है कि Moto G Stylus 5G स्मार्टफोन को सबसे पहले अमेरिका में पेश किया जाएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य देशों में अलग नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक Moto G Stylus 5G की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
बता दें कि मोटोरोला ने पिछले साल नवंबर में Moto G Stylus को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की 299.99 डॉलर यानी करीब 21,500 रुपये है। इसके अलावा Moto G Power स्मार्टफोन को भी ग्लोबल बाजार में उतारा गया था। इस फोन की कीमत 249.99 डॉलर यानी करीब 18,000 रुपये है।
Moto G Power की स्पेसिफिकेशन
Moto G Power स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2300 पिक्सल है। इस डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा 118 डिग्री के व्यूइंग एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। इसका अपर्चर f/2.2 है।
वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।