ये हैं भारत की सबसे पॉपुलर कनेक्टेड 7 सीटर एसयूवीज, बड़ी फैमिली के लिए हैं बेस्ट

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

ये हैं भारत की सबसे सस्ती फुल साइज एसयूवी

अगर आपके परिवार में 7 लोग हैं तो ऐसे में आप फुल साइज एसयूवी खरीद सकते हैं जो 7 सीटर ऑप्शन में भी अवेलेबल हैं। आज हम आपको भारत की ऐसी ही दो पॉपुलर 7 सीटर एसयूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें कनेक्टेड फीचर्स मिलते है।

नई दिल्ली। अगर आप कॉमर्शियल इस्तेमाल कर लिए ज्यादा स्पेस वाली कार खरीदना चाहते यहीं तो MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होते हैं, हालंकि घरेलू इस्तेमाल के लिए आप एसयूवीज खरीद सकते हैं। इनमें आपको अच्छा-खासा स्पेस भी मिल जाता है। अगर आपके परिवार में 7 लोग हैं तो ऐसे में आप फुल साइज एसयूवी खरीद सकते हैं जो 7 सीटर ऑप्शन में भी अवेलेबल हैं। आज हम आपको भारत में मिलने वाली दो पॉपुलर 7 सीटर एसयूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें कनेक्टेड फीचर्स भी मिल जाता है।

2021 Tata Safari

2021 Tata Safari को 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। नई टाटा सफारी में Kryotec 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है। अगर क्षमता की बात करें तो ये इंजन 170PS की मैक्सिमम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। ये एसयूवी इस कार 6 वेरिएंट में लॉन्च की गई है जिनमें XE, XM, XT, XT +, XZ और XZ + शामिल हैं। एसयूवी में कई टेरेन रिस्पॉन्स मोड भी दिए गए हैं जिनमें- नॉर्मल, वेट और रफ शामिल हैं। 2021 Tata Safari में LED DRLs, LED टेल लैम्प्स, रियर स्पॉइलर, ट्विन एग्जॉस्ट, स्टेप्ड रूफ और 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ क्रोम ग्रिल, ज़ेनॉन HID प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे एक्सटीरियर फीचर्स लगाए गए हैं। 2021 Tata Safari में ग्राहक मिडिल-रो में कैप्टन सीट्स के साथ सिक्स-सीटर लेआउट या फिर सेवन सीटर कंफिगरेशन के ऑप्शन में से कोई भी चुन सकते हैं।

MG Hector Plus

MG Hector Plus प्रीमियम फुल साइज एसयूवी है जिसमें 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगाया गया है। अगर पावर की बात करें तो इस इंजन की बदौलत एसयूवी 170 पीएस पर 350 एनएम का आउटपुट जेनरेट करती है। इस एसयूवी में एक और इंजन है जो 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट है जो 143 पीएस पर 250 एनएम के टार्क जेनरेट करता है। एमजी हेक्टर प्लस पेट्रोल व डीज़ल दोनों ही वेरिेएंट में 6 स्पीड MT दिया गया है। अगर बात करें फीचर्स की तो एमजी हेक्टर प्लस में आपको डुअल टोन फिनिश में इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीनम इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। एमजी में पीछे की ओर एसी वेंट्स, के अलावा क्रूज़ कंट्रोल, 7 इंच का फुल डिजिटल कलर्ड MID इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट स्वाइप टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, पनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.