RGA news
स्टेशन मास्टर संघ ने पीएम, सीएम काे किया ट्वीट
कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने के लिए कर्मियों ने प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मरने वाले कर्मियों को श्रद्धांजलि दी ग। स्टेशन मास्टर ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को ट्वीट कर 50 लाख का बीमा कराने की मांग की।
मुरादाबाद, कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने के लिए कर्मियों ने प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मरने वाले कर्मियों को श्रद्धांजलि दी ग। स्टेशन मास्टर ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को ट्वीट कर 50 लाख का बीमा कराने की मांग की।
केंद्र व राज्य सरकार ने कोविड अस्पतालों में काम करने वाले कर्मियों, पुलिस कर्मियों को कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर घोषित किया है। जिसका सरकार ने 50 लाख की बीमा करा रखा है। इन कर्मियों की मौत होने पर 50 लाख रुपये राशि मिलती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड अस्पताल में ड्यूटी करने वाले कर्मियों को 25 फीसद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा किया है। जिससे अन्य कर्मियों में आक्रोश है।
सोमवार को जिला अस्पताल परिसर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर में कोरोना से मरने वाले कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के साथ अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारी कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने, संक्रमित रोगियों को सुविधा पहुंचने का काम कर रहे हैं। संक्रमित व्यक्ति के बीच काम करने के कारण काफी कर्मचारी संक्रमित हुए हैं।
प्रदेश भर में संक्रमण के कारण काफी कर्मचारियों मौत हो चुकी है। प्रदेश सरकार ने केवल कोविड अस्पताल में 14 दिन काम करने वाले कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर माना है और उन्हें 25 फीसद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। जिला अस्पताल पीएचसी व सीएचसी पर काम करने वालों को कई प्रोत्साहन राशि नहीं किया जा रहा है। अन्य विभाग के कर्मचारियों को सरकार 50 लाख रुपये की बीमा राशि तक नहीं दे रही है।
प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा गया है। कोरोना के बचाव में कार्य करने वाले सभी कर्मियों को कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांगी है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप बडोला, जयपाल सिंह, एसीपी सिंह, शालिनी भटनागर, प्रभा सेन,वृन्दावन दोहरे, संजय सत्संगी, मनोज तिवारी, चंद्रभान सिहं,लीला सुगडा, मंजू बाला, अमित सिंह, हेमंत चौधरी, पंकज पांडेय, कुन्दन सिंह, विपिन भट्ट, सुुशील, लक्ष्मण सिंह, राजवीर सिंह, चंदशेखर शर्मा आदि उपस्थित थे।
दूसरी ओर आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के संगठन मंत्री संजय गोस्वामी ने बताया कि इस मांगों को लेकर प्रदेश के स्टेशन मास्टरों ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को ट्वीट किया है।