आज होगा राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं पर फैसला, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

शिक्षा मंत्री का यह बयान सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की पीएम की घोषणा के कुछ देर बाद आया।

RBSE 10th 12th Exam 2021 राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार 1 जून 2021 को सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा के अनुसार कल कैबिनेट की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

नई दिल्ली। RBSE 10th & 12th Exam 2021: कोविड-19 के चलते स्थगित चल रही राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं पर अंतिम फैसला आज, 2 जून 2021 को आएगा। राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार, 1 जून 2021 को सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा के अनुसार कल कैबिनेट की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। राजस्थान शिक्षा मंत्री का यह बयान सीबीएसई की कक्षा 12 की महामारी के कारण ही लंबित चल रही बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किये जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलावर को ही की गयी घोषणा के कुछ ही देर बाद आया।

इससे पहले, राजस्थान शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी थी कि पिछले माह 23 मई को हुई केंद्रीय मंत्रियों, राज्य शिक्षा मंत्रियों एवं राज्य शिक्षा सचिवों की बैठक में सीबीएसई द्वारा महामारी के बीच बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए दो विकल्प सुझाये गये थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनमें दूसरे विकल्प के अनुसार राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित किये जाने की तैयारियां चल रही थीं।

 

 

बता दें कि पिछले वर्ष भी कोविड-19 महामारी के चलते ही राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं को तय कार्यक्रम के बीच में ही रोकना पड़ा था। बाद में राजस्थान बोर्ड द्वारा रद्द की गयी परीक्षाओं के लिए आयोजित पेपरों के औसत के आधार पर अंक देते हुए परिणामों की घोषणा की गयी थी।

परीक्षाएं रद्द होने के आसार, सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर जारी हो सकता है रिजल्ट

 

हालांकि, इस वर्ष राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन महामारी के चलते शुरू भी नहीं हुई थीं। बाद में 23 मई 2021 को हुई केंद्रीय एवं राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की वर्चुअल बैठक के बाद राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं पर सीबीएसई की तरह ही फैसला लिये जाने की जानकारी मिल रही थी। ऐसे में जबकि सीबीएसई द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं पहले ही रद्द की जा चुकी थीं और कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द किये जाने की घोषणा कल, 1 जून को कर दी गयी, तो माना जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड की भी लंबित कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द किया जा सकता है। साथ ही, उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर ही राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं रिजल्ट तैयार करने के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति का सहारा लिया जा सकता है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.