ICC ने लगाई टूर्नामेंट्स की झड़ी, 2021 से 2031 तक खेले जाएंगे ये 17 टूर्नामें

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

ICC Events की भरमार हो गई है

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने एक जून को हुई बोर्ड मीटिंग के बाद बताया है कि बोर्ड हर साल कम से कम एक आइसीसी इवेंट्स का आयोजन करेगा। इस तरह आइसीसी इवेंट्स की झड़ी लग गई है क्योंकि 11 साल में 17 टूर्नामेंट होने हैं।

नई दिल्ली। एक समय था जब कम से कम दो-तीन साल तक ICC टूर्नामेंट आयोजित नहीं होता था और उसके लिए तैयारियां की जाती थीं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने 1 जून को जो नया फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी किया है, उसके मुताबिक आइसीसी इवेंट्स की बाढ़ आ गई है। साल 2021 से 2031 तक की अवधि की बात करें तो कुल 17 आइसीसी टूर्नामेंट आयोजित होने हैं। इनमें महिला क्रिकेट और अंडर 19 क्रिकेट के आइसीसी इवेंट्स शामिल नहीं है। ये दर्शाता है कि कम से कम हर साल एक आइसीसी टूर्नामेंट आयोजित होगा।

इतना ही नहीं, साल 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान दैनिक जागरण से बात करते हुए आइसीसी के एक बड़े अधिकारी ने कहा था कि अब आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन नहीं करेगी, लेकिन 2024 से 2031 तक के लिए जो आइसीसी इवेंट्स की घोषणा हुई है, उसमें दो चैंपियंस ट्रॉफी इवेंट्स को भी शामिल किया गया है। इस तरह पुरुषों की क्रिकेट के लिए आइसीसी के पास अब चार टूर्नामेंट हो चुके हैं, जिनमें दो एकदिवसीय प्रारूप (वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में हैं, जबकि एक-एक टी20 (वर्ल्ड टी20) और टेस्ट (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) फॉर्मेट के रूप में है।

ICC की नई योजना के मुताबिक, हर दूसरे साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, जबकि हर चौथे साल पहले की ही तरह वनडे विश्व कप का आयोजन होगा। इसके अलावा हर दूसरे साल एक साइकल के तौर पर आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा, जबकि चार साल के बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भी आइसीसी की डायरी में लौट आई है, जिसका आयोजन 2025 और फिर 2029 में होगा। वहीं, अगर 2021 से 2031 तक की बात करें तो 6 T20 विश्व कप, 3 वनडे विश्व कप, 6 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी हैं।

क्रिकेट बोर्ड हो सकते हैं नाराज?

ICC ने 2031 तक के लिए जो टूर्नामेंट घोषित किए हैं, उनसे क्रिकेट बोर्ड नाराज हो सकते हैं, क्योंकि द्विपक्षीय क्रिकेट भी इससे प्रभावित हो सकती है। आइसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी से सिर्फ आइसीसी को फायदा होता। इसके अलावा टूर्नामेंट की मेजबान टीम भी सबसे ज्यादा फायदे में रहती है, लेकिन बाकी की टीमें कुछ खास धन अर्जित नहीं कर पाती हैं। ऐसे में छोटे देश किस तरह से इन इवेंट्स को देखते हैं, ये भी देखने वाला विषय है।

ICC इवेंट्स से क्या होगी परेशानी

पुरुष क्रिकेट को ही देखा जाए तो एशिया कप जैसे टूर्नामेंट भी इसमें शामिल हैं, जिनके लिए समय निकलना अब कठिन हो सकता है, क्योंकि इस टूर्नामेंट भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देश खेलते हैं। इस इवेंट के आयोजन में भी 20 दिन लग जाते हैं। ऐसे में हर साल एक आइसीसी इवेंट्स होना और फिर कुछ एशिया कप जैसे टूर्नामेंट के साथ-साथ हर देश की टी20 क्रिकेट लीग होने से क्रिकेट की व्यस्तता बढ़ जाएगी।

 

ICC इवेंट्स की पूरी लिस्ट

2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और T20 वर्ल्ड कप

2022 में T20 वर्ल्ड कप

2023 में वनडे विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

2024 में T20 वर्ल्ड कप

2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

2026 में T20 वर्ल्ड कप

2027 में वनडे विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

2028 में T20 वर्ल्ड कप

 

2029 में चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

2030 में T20 वर्ल्ड कप

2031 में वनडे विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.