Upcoming 7 Seater Jeep Commander: आ रही है नई 7 सीटर जीप कमांडर, जानिये क्या होगी इसकी खासियत!

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

जीप कमांड 7 सीटर को कंपनी आने वाले महीनों में लांच करने वाली है।

अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी जीप ने हाल ही में अपनी 7 सीटर एसयूवी का टीज़र जारी किया था। लांच के बाद भारत में इसकी टक्कर फॉर्च्यूनर और एंडेवर जैसी गाड़ियों से होगी। कंपनी ने 7 सीटर एसयूवी का नाम कमांडर रखा है

नई दिल्ली। अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी Jeep ने हाल ही में अपनी 7 सीटर एसयूवी की झलक एक टीजर जारी करके दी थी। टीज़र के जरिये कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि आगामी 7 सीटर एसयूवी का नाम कमांडर होगा। ये टीज़र जीप ब्राज़ील द्वारा जारी किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले महीनों में जीप की 7 सीटर कमांडर को ग्लोबली लांच किया जाएगा। भारत में लांच के बाद इसकी सीधी टक्कर भारत में फुल साइज एसयूवी सेग्मेंट की दो पॉपुलर कारों से होगा, जिनमें टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर का नाम शामिल है। आइये एक नज़र डालते हैं आने वाली जीप कमांडर की तीन खास बातों पर..।

डिजाइन : नई जीप कमांडर 7 सीटर FCA के स्मॉल-वाइड 4×4 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो कंपनी अपनी कंपास एसयूवी में भी इस्तेमाल करती है। हालांकि, लंबे व्हीलबेस और बड़ी एसयूवी को बनाने के लिए जीप इंजीनियर इस प्लेटफॉर्म को डेवलेप करेंगे। यह प्लेटफॉर्म मजबूत और सख्त होगा और सेकेंड जेनरेशन की रेनेगेड को विकसित करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

6 और 7 सीट ऑप्शन : मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास करें तो अपकमिंग जीप कमांडर को 6 और 7 सीटों वाले विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। छह सीटों वाला मॉडल दूसरी लाइन में कैप्टन सीटों के साथ आएगी, जबकि 7 सीटों वाली कमांडर को दूसरी लाइन के लिए बेंच प्रकार की सीट मिलेगी। एक्स्ट्रा सामान स्थान बनाने के लिए सीटें लचीली होंगी, जिन्हें मोड़ा आसानी से मोड़ा जा सकेगा।

ट्विन टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन : इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि कंपास को भी पावर देता है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कमांडर को डीजल इंजन का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड एडिशन भी मिल सकता है, जो लगभग 200bhp पावर और 400Nm से अधिक टार्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा। गियरबॉक्स की बात करें तो इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से मिलेगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.