![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_06_2021-city_mla_21700309.jpg)
RGA news
गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है।
मुरादाबाद के एसीएमओ पर शहर विधायक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में एसीएमओ पर झोलाछाप को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। नए रोडियोलॉजिस्ट अल्ट्रासाउंड केंद्र का पंजीयन कराने पहुंचते हैं तो उन्हेें परेशान किया जाता है।
मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता ने एसीएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में एसीएमओ पर झोलाछाप को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि एसीएमओ डॉ. दिनेश प्रेमी वर्ष 2006 से जिले में विभिन्न पदों पर तैनात रहे और कई योजनाओं के नोडल अधिकारी रहे। झोलाछाप पर अंकुश लगाने और अवैध रूप से चलने वाले अल्ट्रासाउंड पर रोक लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसीएमओ कथित तौर पर झोलाछाप को संरक्षण देते हैं। नए रोडियोलॉजिस्ट अल्ट्रासाउंड केंद्र का पंजीयन कराने पहुंचते हैं तो उन्हेें परेशान किया जाता है। नगर विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में डॉ. दिनेश प्रेमी ने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं
अस्पताल संचालक पर अधिक राशि लेने का आरोप
पाकबड़ा क्षेत्र के एक नामी अस्पताल पर रोगी ने आरोप लगाया है कि जांच के नाम पर चार सौ रुपये अधिक ले लिए गए हैं। शिकायत के आधार पर एसडीएम प्रशांत तिवारी जांच करने पहुंचे और शिकायतकर्ता को बुला लिया। शिकायतकर्ता का आरोप था कि जांच के नाम पर अस्पताल प्रशासन ने चार सौ रुपये अधिक लिए हैं। जबकि, शासन ने जांच के लिए रेट तय कर रखे हैं। एसडीएम ने बताया कि अस्पताल को नोटिस दिया गया था। इसके बाद जांच में पाया गया कि रोगी 15 दिन अस्पताल में भर्ती रहा। इसमें कुछ मद में सौ से दो रुपये अधिक लिए गए थे, जो उसे वापस करा दिए गए। इसके बाद शिकायतकर्ता और अस्पताल संचालक के बीच समझौता हो गया
कांठ क्षेत्र में झोलाछाल का अस्पताल सील
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि कांठ क्षेत्र के सदलपुर गांव में शिकायत के आधार पर मुरादाबाद से टीम भेजी। टीम को गांव में एक झोलाछाप को अवैध रूप से अस्पताल चलाते हुए पाया। टीम को देखकर झोलाछाप भाग निकला। टीम ने अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सील कर दिया है।