![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_06_2021-corona_new_strain_21700253.jpg)
RGA news
पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ ही फल व बिस्किट दिए।
कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए लगातार संगठन आगे आ रहे हैं। बालिका सुरक्षा ट्रस्ट और यश वंडर वूमेन क्लब की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल के नेतृत्व में कोविड से अनाथ बच्चों की मदद के लिए टीम उनके घर पहुंची।
मुरादाबाद,बालिका सुरक्षा ट्रस्ट और यश वंडर वूमेन क्लब की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल के नेतृत्व में कोविड से अनाथ बच्चों की मदद के लिए टीम उनके घर पहुंची। लाइनपार स्थित एक ऐसे ही परिवार के घर पहुंचकर पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ ही फल व बिस्किट दिए
प्रोबेशन अधिकारी ने अनाथ बच्चों की सूची मुहैया कराई थी। इसी के आधार पर अनाथ बच्चों की मदद की जा रही है। ट्रस्ट की संरक्षिका सोनिया अग्रवाल, तान्या भाटिया, रीना मल्होत्रा, अनु ढल उपस्थित रहीं। प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने कहा कि कोविड से अनाथ बच्चों की मदद को हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
सेवा भारती ने समाज को समर्पित किए मोक्षयान व फ्रीजर
आरएसएस की सेवा इकाई ने सेवा भारती ने सामाजिक सराेकारों में एक और अध्याय जोड़ा है। अग्रवाल समाज से जुड़े लोगों ने मोक्षधाम सेवा ट्रस्ट की स्थापना की। समाज ने एक मोक्षयान व दो फ्रीजर सेवा भारती को सौंपे। इन यंत्रों का लाेकार्पण प्रांत प्रमुख कुलदीप कुमार व अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया। इस मौके पर विभाग प्रचारक प्रीतम सिंह ने कहा कि सबका हित करना ही देश की प्राचीन सभ्यता है। मोक्षयान व फ्रीजर की जरूरत पड़ने पर हेल्प नंबर पर कॉल की जा सकती है। 9548836831, 8477091250 नंबर जारी किए हैं। इसके संचालन में प्रमुख रूप से पवन जैन, नवल, अनुज अग्रवाल, अजय कुमार गुप्ता, डा.बबीता गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।