Twitter ने पेश किया Facebook और Snapchat जैसा फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

यह Twitter की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter ने एक नये फीचर का ऐलान किया है, जो कि बिल्कुल Facebook और Snapchat के फीचर्स जैसा होगा। Twitter का नया फीचर Fleet सपोर्टेड होगा। मतलब Twitter Fleet के बीच में विज्ञापन को प्लेस किया जा सकेगा। यह पहली बार होगा, जब Twitter की तरफ से ऐसा फीचर पेश किया जा रहा है। बता दें कि Fleets एक डिस्अपियरिंग ट्वीट होते हैं, जो कि Twitter यूजर्स की प्रोफाइल में टॉप पर नजर आते हैं। Fleets विज्ञापन के लिए फुल स्क्रीन बिलबोर्ड हैं।

Twitter के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर Justin Hoang और Austin Evers  Fleet ads एक ऐसा स्पेस हैं, जहां ब्रांड और क्रिएटिव लोग अपने विज्ञापन प्लेस कर सकेंगे. Twitter की तरफ से पिछले साल नवंबर में Fleets को लॉन्च किया गया था, जहां लोग फ्लीट टेक्स्ट, twitter के रिएक्शन, फोटो या वीडियो के साथ अपने ट्वीट को कस्टमाइज कर पाएंगे। इसमें फ्लीट के बैकग्राउंड को बदला जा सकेगा। Fleet ऐड 9:16 रेश्यो में वीडियो और फोटो को सपोर्ट करेगा। Fleet वीडियो फॉर्मेट में 30 सेकेंड के कंटेंट को सपोर्ट करेगा। साथ ही ब्रांड फ्लीट में स्वाइप अप, कॉल टू एक्शन बटन को जोड़ सकेगा।

उदाहरण के तौर पर Fleets ऐप में एडवरटाइजर स्टैंडर्ड ट्वीटर ऐड मैट्रिक्स जैसे इंप्रेशन, प्रोफाइल विजिट, क्लिक समेत फीचर का लुत्फ उठा पाएंगे। इस साल अप्रैल में Twitter ऐलान किया था कि उसकी कोशश ऐड रेवेन्यू को एक साल में 32 फीसदी बढ़ाकर 899 मिलियन डॉलर करने की होगी। साथ ही कुल इंगेजमेंट के 11 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। Twitter सीईओ Jack Dorsey ने कहा कि कंपनी ने फ्लीट को ट्वीटर में एक स्टोरेज प्रोक्ट के तौर पर नहीं बनाया था। Fleet उन लोगों की समस्या को हल करने के लिए बनाया गया था, जो ट्वीट नहीं करना चाहते क्योंकि ट्वीट बहुत लंबे समय तक रहते हैं। Jack Dorsey का मानना है कि उन्हें अभी भी बहुत कुछ सीखना है और बहुत कुछ जानना

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.