![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_06_2021-export2_reuters_21700557.jpg)
RGA news
इस साल मई में भारत से दूसरे देशों को 32.21 बिलियन डॉलर के वस्तुओं का निर्यात हुआ।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस साल मई में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट मई 2019 की तुलना में 7.93 फीसद की बढ़ोत्तरी को दर्शाता है। दूसरी ओर मई 2021 में भारत में 38.53 बिलियन डॉलर के वस्तुओं का आयात हुआ
नई दिल्ली। इस साल मई में भारत से दूसरे देशों को 32.21 बिलियन डॉलर के वस्तुओं का निर्यात हुआ। यह सालाना आधार पर 67.39 फीसद की वृद्धि को दिखाता है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस साल मई में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट मई, 2019 की तुलना में 7.93 फीसद की बढ़ोत्तरी को दर्शाता है। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मई, 2021 में भारत में 38.53 बिलियन डॉलर के वस्तुओं का आयात हुआ। यह मई, 2020 की तुलना में 68.54 फीसद और मई, 2019 के मुकाबले 17.47 फीसद की वृद्धि को दिखाता है